Mirai Box Office Collection Day 5: मिराय बनने वाली एक बड़ी हिट फिल्म जानिए आज का कलेक्शन

Mirai Box Office Collection Day 5: साउथ फिल्म का दबादबा वर्किंग डेज में भले ही कम हुआ है किन्तु फिल्म ने तगड़ी कमाई करके बॉलीवुड निर्मताओं को एक बड़ी सीख दी है कि, कम बजट में भी शानदार एक्शन और वीएफ़एक्स के साथ एक अच्छी फिल्म को बनाया जा सकता है। फ़िहलाल संडे के बाद फिल्म की कमाई में 60% से अधिक ड्रॉप आया है तो वही आज कितानी कमाई कर सकती है चलिए जानते है Mirai Day 5 Collection कितना कर सकती है।

Mirai की कमाई में आई कल गिरावट

तेजा सज्जी की मौजूदा फिल्म उनकी ‘हनुमान’ मूवी की तरह तगड़ी कमाई कर रही है। शानदार एक्शन, वीएफ़एक्स और पौराणिक कथा के रूप में दिखाई गई साइंस फिक्शन कहानी ने दर्शकों के दिल जीत लिए जिसमे तेजा सज्जा हनुमान फिल्म की तरह अपने किरदार में स्क्रीन पर प्रभावशाली नजर आए है। साथ में मनोज कुमार मांचू लोगों को खूब पसंद आए यही कारण है फिल्म सफलता की यात्रा कर रही है।

कल मंडे को आया 65% का ड्रॉप

वीकेंड के तीन दिनों तक बॉक्स ऑफिस ऑफिस पर भूचाल मनाने वाली मिराय का जलबा वीकेंड में जबरदस्त रहा है। जिससे फिल्म 40 करोड़ को आसानी से पार चली गई थी। ऐसे में कल मंडे था जहा 61.45% ड्रॉप देखने को मिला दरअसल सेकनिल्क के अनुसार तेजा सज्जा की फिल्म मिराय का कल चौथा दिन था। जिसकी कमाई कुल 6.4 करोड़ की हुई है। जबकि तीसरे दिन इस साउथ फिल्म ने 16.6 करोड़ का बिजनेस किया था।

Mirai Box Office Collection Day 5

Mirai Box Office Collection Day 5
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

आज पर नजर रखें तो, कार्तिक गट्टामनेनी के डायरेक्शन में बनी इस पौराणिक कथा को आज भी दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इसकी बजह लोगों की और से दी गई प्रतिक्रिया जिसके कारण साउथ ही नहीं बल्कि हिन्दी ऑडीयंस भी वर्किंग डेज में सिनेमघरों की और रुख कर रही है।

डे 113 करोड़ रुपये
डे 215 करोड़ रुपये
डे 316.6 करोड़ रुपये
डे 46.4 करोड़ रुपये
डे 56 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 57 करोड़ रुपये

एक बड़ी हिट बन सकती फिल्म

तेजा सज्जा की मौजूदा फिल्म एक बड़ी हिट बन सकती है। क्योकि 50 करोड़ जो लगभग भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकवर हो गया विदेशों से 19.15 करोड़ की कमाई हो चुकी है। जिसके परिणामस्वरूप अगर सब कुछ ठीक रहा तो, मिराय भारत से 100 करोड़ को आसानी से पार करके एक बड़ी हिट फिल्म बन सकती है। बस शर्त इतनी है कि, इसे निरंतर अच्छी कमाई करनी होंगी।

Disclaimer: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट के आधार पर मिराय के पांच दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment