Baaghi 4 Box Office Collection Day 12: टाइगर श्राफ की फिल्म इस बार भी बॉक्स ऑफिस पर फुस निकली है। दूसरा वीकेंड होने के बावजूद बागी 4 ने कुछ खास नहीं किया है तो वही टाइगर श्राफ की ये फिल्म वर्किंग डेज में पहले हफ्ते से अधिक बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। कल भले ही 50 करोड़ के पार चली गई किन्तु कल के आंकड़े जिस तरह के रहे वो खाफी खराब है। तो वही आज बागी 4 12वें दिन क्या कमाल कर सकती है। चलिए जानते है Baaghi 4 Day 12 Collection की रिपोर्ट
Table of Contents
Baaghi 4 की 12वें दिन की रिपोर्ट
साजिद नाडियाड वाला की ये फ्रेंचाइजी विलेन को खतरनाक अंदाज में पेश करती है। इस बार भी इसकी चौथी किस्त में संजय दत्त को आकर्षित करने वाले डेंजर रोल में दिखाया गया है हालांकि इस दफा टाइगर श्राफ वाले किरदार को पहले से काफी अलग तरह से प्रस्तुत किया गया है। जिसके चलते जब ट्रेलर आया तो दर्शकों के बीच जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थी। जिससे कहा जा रहा था बागी 4 तगड़ी कमाई कर सकती है किन्तु फिल्म का खाफी खराब प्रदर्शन रहा है।
कल की कमाई में आया तगड़ा ड्रॉप
फिल्म को अच्छी खासी शुरुआत मिली थी 12 करोड़ का नेट कलेक्शन ठीक ठाक है। आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ पहले दिन कुछ इसी तरह की शुरुआत करके सुपरहिट रही है। फिल्म का बिजनेस 150 करोड़ से अधिक रहा है। मगर बागी 4 की और दर्शकों का सकारात्मक सपोर्ट देखने को नहीं मिला जिसके करण फिल्म पहले वीक से ही 44.5 करोड़ की कमाई हुई थी। जबकि सेकंड वीक में बागी 4 की हालत और बेकार हो चुकी है। कल दूसरे मंडे को टाइगर ये फिल्म 75 लाख ही कमाई कर पाई है।

Baaghi 4 Box Office Collection Day 12
दूसरे हफ्ते में ही टाइगर-संजय इस फिल्म ने अपनी कमजोरी को दिखाना स्टार्ट कर दिया है। ये फिल्म इस हफ्ते लाखों में सिमट ने वाली है क्योकि आज जिस प्रकार ये नजर आ उसे देखते हुए साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित बागी 4 के 12वें दिन के कलेक्शन नीचे बताए गए है।
डे 1 | 12 करोड़ रुपये |
डे 2 | 9.25 करोड़ रुपये |
डे 3 | 10 करोड़ रुपये |
डे 4 | 4.5 करोड़ रुपये |
डे 5 | 4 करोड़ रुपये |
डे 6 | 2.65 करोड़ रुपये |
डे 7 | 2.1 करोड़ रुपये |
डे 8 | 1.25 करोड़ रुपये |
डे 9 | 1.75 करोड़ रुपये |
डे 10 | 2.15 करोड़ रुपये |
डे 11 | 0.75 करोड़ रुपये |
डे 12 | 0.95 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 51.35 करोड़ रुपये |
आखिर बजट से कितनी दूर है टाइगर श्राफ की फिल्म
ओवरसीज में यदि ये फिल्म थोड़ा अच्छा कारोबार करती तो ये फिल्म बजट को आसानी से वसूल सकती थी। हालांकि भारतीय नेट कमाई से बजट कथित तौर 80 करोड़ रुपये से काफी दूर है। इसे वसूल ने के लिए लगभग भारत से 29 करोड़ की और कमाई करनी होंगी। जो इसकी लिए काफी मुश्किल लग रहा है। वो इस लिए क्योकि बागी 4 ने अपने अच्छे दिन सिनेमाघरों में बिता लिए है अगले हफ्ते ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज होंगी। जिसके कारण छुट्टी के दिन संडे को भी बागी 4 के कलेक्शन कम रहने वाले है।
Note: टाइगर श्राफ की बागी 4 के 12 दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।
ये भी पढ़े…
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 10: छुट्टी होने के बावजूद बागी 4 संडे को नहीं दिखा रही कमाल जानिए कमाई
- Mirai Box Office Collection Day 4: तेजा सज्जा की फिल्म में आज आई गिरावट जानिए मिराय का चौथ दिन का कलेक्शन
- Haiwaan: अक्षय कुमार और सैफ अली खान की हैवान का आउटडोर शेड्यूल कंप्लीट, वायरल हुई तस्वीरें

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।