Mirai Box Office Collection Day 6: छोटे बजट की एक मलयालम फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए कई हिन्दी फिल्मों को पटखनी देते हुए आगे बढ़ रही है। अब इस साउथ फिल्म ने हाल ही में रिलीज हुई 2 बॉलीवुड फिल्मों के टोटल कलेक्शन को मात्र 5 दिनों में ही पीछे कर दिया है। जिसमे टाइगर श्राफ-संजय दत्त की बागी 4 और सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी जैसी बड़ी फिल्म शामिल है। चलिए जानते है कैसे इन फिल्मों से आगे निकल गई साथ ही आज Mirai Day 6 Collection की रिपोर्ट
Table of Contents
Mirai ने 50 करोड़ को किया पार
तेजा सज्जा सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि हिन्दी ऑडीयंस के बीच में भी छा चुके है। उन्होंने नॉर्थ में अपनी फिल्म का जलबा इससे पहले भी दिखाया है। ऐसे में दूसरी बार भी उनकी पैन इंडिया फिल्म धमाल मचा रही है। जिसकी बजह दर्शकों की और पसंद की जा रही इसकी काल्पनिक पौराणिक कथा साथ ही लोगों को तेजा और मनोज कुमार का अभिनय भी पसंद आ रहा है यही बजह है कि, ये 5 दिनों ही 50 करोड़ को पार कर चुकी है।
कल 5वें दिन मिराय ने कितनी कमाई
13 करोड़ से जबरदस्त ओपनिंग लेने वाली ये फिल्म 50 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। दरअसल कल तेजा सज्जा की मिराय का 5वां दिन था जहा इसने 6 करोड़ की कमाई की है। हालांकि छठे दिन मिराय का कलेक्शन 6.4 करोड़ का था। वर्किंग डे में इस तरह की कमाई आगामी दिनों के लिए भी अच्छा संकेत है।
Mirai Box Office Collection Day 6

दर्शकों के दिल जीत रही मिराय का आज भी दबदबा देखा जा रहा है। आलोचाक़ों की और से मिले पॉज़िटिव रिव्यूज की बजह से हिन्दी ऑडीयंस भी इस मलयालम फिल्म की तरफ मौजूदा बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा बड़ी संख्या में आकर्षित हो रही है। यही कारण है कि, नॉर्थ और साउथ के कलेक्शन को मिलाकर वर्किंग डेज में भी इसके आंकड़े शानदार आ रहे है।
छठे दिन की रिपोर्ट
डे 1 | 13 करोड़ रुपये |
डे 2 | 15 करोड़ रुपये |
डे 3 | 16.6 करोड़ रुपये |
डे 4 | 6.4 करोड़ रुपये |
डे 5 | 6 करोड़ रुपये |
डे 6 | 4.75 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 61.75 करोड़ रुपये |
इस तरह से पछाड़ा है बागी 4 और परम सुंदरी को
दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी ने अब तक 18 दिन बॉक्स ऑफिस पर बिताए है किन्तु इसकी टोटल कमाई 50.42 करोड़ की रही है। 18 दिनों के ये कलेक्शन मिराय 5 दिनों में ही पार कर चुकी है। तो वही टाइगर श्राफ की ‘बागी 4’ से भी तेजा सज्जा की फिल्म आगे निकल चुकी है। जिसका कलेक्शन कुल 50.5 करोड़ का हुआ है। देखना होंगा मिराय 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए कितने दिनों का समय लेती है।
Disclaimer: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित मिराय के 6 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।
ये भी पढ़े…
- Mirai Box Office Collection Day 5: मिराय बनने वाली एक बड़ी हिट फिल्म जानिए आज का कलेक्शन
- Twinkle Khanna And Salman Khan Movie: जब सलमान-ट्विंकल की फिल्म ने 21 करोड़ की कमाई करके रचा था इतिहास
- AI के ज़रिए Sunny Deol ने दोहराए बॉर्डर गदर 2 और घायल के ऐतिहासिक एक्शन दृश्य वायरल हुई तस्वीरें

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।