The Bengal Files Box Office Collection Day 13: पस्त हुई फिल्म जानिए 13वें दिन की कमाई के साथ निर्माता का नुकसान हुआ या नहीं?

The Bengal Files Box Office Collection Day 13: विवेक अग्निहोत्री ने द फाइल्स ट्रिलॉजी सीरीज की पिछली दो फिल्मों से खूब पैसे बनाए है। किन्तु 12 दिन सिनेमाघरों में बिता चुकी ‘द बंगाल फाइल्स’ बहुत जल्द ही अपनी बॉक्स ऑफिस यात्रा को खत्म करने वाली है। चलिए जानते है आज The Bengal Files 13वें दिन कितनी कमाई कर रही है साथ ही निर्माता को नुकसान हुआ या नहीं।

कमाई हो चुकी बेहद कम

मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और साथ में अनुपम खेर इतना ही नहीं सिमरत कौर भी इस फिल्म का मत्वपूर्ण हिस्सा थी। उसके बावजूद दिग्गज कलाकारों से बनी ‘द बंगाल फाइल्स’ ने दर्शकों के ऊपर प्रभावशाली छाप नहीं छोड़ सकी। हालांकि शुरुआत में इस नरसंहार कहानी को दर्शकों की और से पॉज़िटिव रिव्यू और सिनेमाघरों में भीड़ देखने को मिली थी। लेकिन वीकेंड के बाद ही इसने लगातार कमजोर आंकड़ो को टच किया है।

कल किया था बेहद कम कलेक्शन

दरअसल भारत से 1.75 करोड़ की ओपनिंग जिसके बाद संडे को सबसे ज्यादा 2.75 करोड़ को टच किया था। लेकिन संडे के बाद द बंगाल फाइल्स अब तक 2 करोड़ को टच नहीं कर पाई, क्योकि एक हफ्ते के बाद नई फिल्मों का आगाज हो चुका था। जिससे आंकड़े लाखों में आने शुरू हुए सेकनिल्क के अनुसार 11वें दिन 63% ड्रॉप के साथ इसने 40 लाख कमाए थे जबकि कल द बंगाल फाइल्स ने 12वें दिन 50 लाख कमाए थे।

The Bengal Files Box Office Collection Day 13

The Bengal Files Day 13 Collection
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

आज हालत और पस्त नजर आ रही है मौजूदा कई नई फिल्में और वर्किंग डे के कारण खास कर साउथ की मिराय जो इस समय हिन्दी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म के कारण लोगों का ‘द बंगाल फाइल्स’ की तरफ झुकाब पहले से भी कम हो चुका है।

डे 11.75 करोड़ रुपये
डे 22.25 करोड़ रुपये
डे 32.75 करोड़ रुपये
डे 41.15 करोड़ रुपये
डे 51.35 करोड़ रुपये
डे 61 करोड़ रुपये
डे 71 करोड़ रुपये
डे 80.6 करोड़ रुपये
डे 91.15 करोड़ रुपये
डे 101.1 करोड़ रुपये
डे 110.4 करोड़ रुपये
डे 120.5 करोड़ रुपये
डे 130.45 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 15.45 करोड़ रुपये

क्या विवेक अग्निहोत्री को हुआ नुकसान

बता दे कि, कई रिपोर्ट्स के अनुसार विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित और प्रोड्यूस फिल्म 50 करोड़ से बनी है। ऐसे में यदि फिल्म इस बजट के करीब भी जाती तो, निर्माता को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है किन्तु सेकनिल्क के अनुसार ओवरसीज कलेक्शन 3.1 करोड़ को भी मिला दे तो, दुनिया भर से इसका टोटल कमाई 20.45 करोड़ की होती है। जो दिखाता है कि, फिल्म मेकर्स को बिजनेस के लिहाज से नुकसान हुआ है।

Disclaimer: ध्यान दे कलेक्शन कि, हम ज़िम्मेदारी नहीं लेते द बंगाल फाइल्स के 13 दिनों के आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment