Sunny Deol New Film Ikka: सभी को पता है सनी देओल (Sunny Deol) के पास कई बड़े महंगे प्रोजेक्ट है। उन फिल्मों को लेकर दर्शकों का लंबे समय तक क्रेज देखने को मिला है। लेकिन एक और फिल्म उनके खाते में शामिल होने जा रही है कथित तौर पर फिल्म का टाइटल ‘इक्का’ (Ikka) बताया जा रहा है। जिसमे अक्षय खन्ना भी नजर आएगे। हालांकि बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं होंगी।
Sunny Deol की नई फिल्म होंगी Ikka
सुपरस्टार Sunny Deol जिनकी बॉलीवुड में दूसरी पारी का आरंभ ब्लॉकबस्टर फिल्म की तरह हुआ है। निर्माताओं और डायरेक्टर का इस समय सनी पाजी पर ज्यादा भरोसा देखा जा रहा है। यही कारण है कि, इस एक्टर के पास एक दो नहीं बल्कि 7 से 8 फिल्में है। कुछ तो ऐसी फिल्में है जिन्हें अभी आधिकारिक रूप नहीं दिया गया है। फ़िहलाल एक और फिल्म उनके खाते में जुड़ चुकी है।
जिसका नाम कथित तौर पर Ikka बताया गया है। जिसमे उनके साथ आज से लगभग 27 साल पहले नजर आए अक्षय खन्ना भी अहम रोल में होंगे। हालांकि सनी की ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होंगी। पूर खबर नीचे तक पढ़े…
सनी देओल का ओटीटी डेब्यू
दरअसल सनी देओल ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे है। जिसमे उनके साथ अनुभवी और टैलेंटेड एक्टर अक्षय खन्ना अहम किरदार में नजर आएगे। इस समय खन्ना की एक्टिंग को काफी सराहना मिल रही है। पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ में उनके अभिनय कौशल की खूब तारीफ हुई थी।साथ ही कुछ समय पहले रिलीज हुआ धुरंधर के टीजर में भी उनकी खूब तारीफ हुई है। ऐसे में अब उनकी अगली फिल्म सनी देओल के साथ होने वाली है। जो 27 साल पहले ‘बॉर्डर 2’ में नजर आ चुके है।
दरअसल सिद्धार्थ पी मल्होत्रा जिन्होंने हिचकी और महाराजा फिल्मों को निर्देशित किया है। अब सनी देओल के साथ साथ काम करने जा रहे है रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का नाम ‘इक्का’ बताया जा रहा है। जो कथित टाइटल है। सनी देओल किरदार में एक्शन नहीं बल्कि वे अलग अवतार में नजर आ सकते है। जिसमे अक्षय खन्ना भी प्रमुख भूमिका में होंगे।
ये भी पढ़े… AI के ज़रिए Sunny Deol ने दोहराए बॉर्डर गदर 2 और घायल के ऐतिहासिक एक्शन दृश्य वायरल हुई तस्वीरें
किस ओटीटी पर होंगी रिलीज
सनी देओल और सिद्धार्थ दोनों की इस प्रोजेक्ट पर सहमति हो चुकी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो, इस नई फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है। अभी कहानी को लेकर जानकारी नहीं आई है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार सनी-सिद्धार्थ इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने मुंबई में शुरू कर करने का प्लान बना रहे है। इसे ओटीटी पर 2026 के मध्य स्ट्रीम किया जा सकता है। फ़िहलाल इससे पहले सुपरस्टार बॉर्डर 2 समेत अन्य फिल्मों में एक्शन करते दिखने वाले है।
ये भी पढ़े…
- Sunny Deol जयपुर में Soorya फिल्म की शूटिंग के दौरान माथे पर लगी चोट
- Mirai Box Office Collection Day 6: साउथ फिल्म मिराय ने टाइगर श्राफ की बागी 4 और परम सुंदरी को 5 दिनों में ही चटाई धूल

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।