Mirai Box Office Collection Day 7: मिराय का विदेशों में जलबा जानिए भारत और वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट

Mirai Box Office Collection Day 7: साउथ फिल्म Mirai का जलबा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही सीमित नहीं है बल्कि तेजा सज्ज की फिल्म भारत के अलाबा अन्य कंट्री में भी मोटे पैसे छाप रही है। जिससे ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर भी ‘मिराय’ हिट हो चुकी है। तो वही भारत में इसका दबादबा देखा जा रहा है। वर्किंग डेज में भी फिल्म ने हार नहीं मानी है चलिए जानते वर्ल्डवाइड कमाई और आज Mirai Day 7 Collection के बारें में।

मिराय वर्किंग डे में भी कर रही कमाल

एक्शन एडवेंचर फिल्म Mirai जो एक सुपर योद्धा पर बेस्ड पर काल्पनिक कहानी है। जिसमे साइंस फिक्शन और पौराणिक छवि को नए अंदाज के साथ कार्तिक गत्तमनेनी ने बेहतर तरह दिखाया गया है। जिसमे सुपर भूमिका में नजर आए तेजा सज्जा और मनोज कुमार की उपस्थित फिल्म में असरदार और संतुष्ट कर देने वाली रही है। यही कारण है कि, मिराय का जलबा भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में देखना के मिल रहा है।

कल मिराय ने छटे दिन कमाए इतने करोड़

तमिल तेलुगु और हिन्दी में इस समय ऑडयंस की पहली पसंद ‘मिराय’ है। जिसका सकारात्मक रिस्पांस वर्किंग डेज में भी कारगर साबित हो रहा है। पिछले तीन दिनों के वर्किंग डेज में 5 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है, सेकनिल्क के अनुसार मंडे को 6.4 करोड़ के साथ मंगलवार को भी 6 करोड़ कमाए थे जबकि कल छठे दिन भी मिराय 4.75 करोड़ की कमाई कर गई। नीचे जानिए आज के आंकड़े

Mirai Box Office Collection Day 7

Mirai Day 7 Collection

साधारण दिनों में भी धमाल मचा रही तेजा सज्जा की ‘मिराय’ आज सिनेमाघरों में एक हफ्ते को पूरा कर रही है। आज भी मजबूत आंकड़े को देखते हुए ये 100 करोड़ वाले रिकॉर्ड जल्द अचीव कर सकती है। क्योकि तेलुगु, तमिल के साथ हिन्दी में भी इसकी पकड़ मजबूत है। आज साउथ फिल्म ‘मिराय’ ने अपने सात वें दिन 2.9 करोड़ की कमाई की।

डे 113 करोड़ रुपये
डे 215 करोड़ रुपये
डे 316.6 करोड़ रुपये
डे 46.4 करोड़ रुपये
डे 56 करोड़ रुपये
डे 64.75 करोड़ रुपये
डे 73.35 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 65.10 करोड़ रुपये

विदेशों में भी मचा रही धमाल

तेलुगु सिनेमा की मिराय विदेशों में धुआंधार कमाई करते हुए कुछ ही दिनों में 100 करोड़ को टच करेंगी दरअसल सेकनिल्क के अनुसार 20 करोड़ को पार करते हुए 22.45 करोड़ की कमाई विदेशों से मिराय कर चुकी है। जिससे दुनिया भर में कमाई के आंकड़े 89 करोड़ के हो चुके है। बता दे कि, इस तेलुगु फिल्म को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया था। जिसमे अभी तक सबसे ज्यादा मिराय के कलेक्शन तेलुगु और हिन्दी भाषा में रहे है।

Disclaimer: लेख में सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित तेजा सज्जा की मिराय के 7 दिनों के आंकड़े बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment