Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 1: काफी दिनों के इंतेजार के बाद फिर से नॉर्थ के सिनेमाघरों में मोस्ट अवेटेड फिल्म ने एंट्री मार ली है। दरअसल कई दिनों से सिनेमा प्रेमियों को उत्साहित कर रही अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज हो चुकी है। रिलीज होते ही इसने शानदार शुरुआत कर संकेत दे दिया है। जिसकी बजह फ्रेंचाइजी भी है। जिसकी 2 फिल्मों की कोर्टरूम ड्रामा कहानी लोगों की खूब पसंद आई है।
ऐसे में सिनेमा प्रेमियों को ‘जॉली एलएलबी 3’ भी अपनी कहानी से एंटरटेन करती नजर आ रही है। चलिए जानते है आज Jolly LLB 3 Day 1 Collection कितना कर लिया है।
Table of Contents
Jolly LLB 3 Box Office Collection
जनवरी में स्काई फोर्स, अप्रैल में केसरी चैप्टर 2 और जून में हाउसफुल 5 ऐसे में 2025 में इन तीन मोस्ट अवेटेड फिल्मों के बाद आखिरकार अक्षय कुमार अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर आ चुके है। जो आते ही सिनेमा प्रेमियों के बीच सकारात्मक माहौल क्रिएट कर चुकी है। जिससे फिल्म पहले दिन बम्पर ओपनिंग लेते हुए नजर आ रही है। दरअसल फिल्म की शुरुआत की ठीक ठाक आंकड़ो से हो रही है। क्योकि जॉली एलएलएलबी 3 शुरुआती तौर पर दमदार रिव्यू लेने में कामयाब हुई है।
जॉली एलएलबी 3 को मिले रहे जबरदस्त रिव्यू
ये फिल्म शुरुआत से ही संस्पेंस भरी कोर्टरूम कहानी के लिए जानी जाती है। अदालत में जज के सामने 2 वकीलों का ड्रामा लोगों को हमेशा एंटरटेन करता आया है। ऐसे में इस बार भी पिछली 2 फिल्मों की तरह ‘जॉली एलएलबी 3’ में रोमांचक देखने को मिल रहा है। दर्शक फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कॉमिक टाइमिंग की प्रशंसा कर रहे और सबसे रोचक किरदार सौरभ शुक्ला जो फिर से अपने फनी किरदार में असरदर रहे है। उनका प्रभावशाली अभिनय फिल्म में जान डालने वाला है। दर्शकों की तरफ से जॉली एलएलबी 3 को एंटरटेनर फिल्म बताया जा रहा है।
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 1

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म के रिव्यू जो न केवल इस फिल्म को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब हो रहे है। बल्कि उनकी पिछली फिल्म केसरी 2 और हाल ही में रिलीज हुई सभी फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को पछाड़ती हुई नजर नजर आ रही है। जिसमे बागी 4 भी शामिल है। आज अपने पहले दिन जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस पर मजबूत स्थिति में है।
डे | भारतीय नेट कलेक्शन |
डे 1 | 12.5 करोड़ रुपये |
जॉली एलएलबी 2 ने पहले दिन की थी इतनी कमाई
जॉली एलएलबी 2 साल 2017 में रिलीज होकर हिट रही थी। इसमे अरशद वारसी को नहीं लिया गया था। अक्षय कुमार फिल्म के लीड एक्टर थे। सेकनिल्क के अनुसार दूसरे पार्ट ने पहले दिन 13.20 करोड़ से शानदार शुरुआत की थी। इसे फिल्म को भी सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया था। ऐसे में आज जिस तरह से नजर आ रही जॉली एलएलबी 3 अपनी पिछली किस्त के पहले दिन के कलेक्शन पछाड़ भी सकती है।
कितना है बजट
अक्षय कुमार की इस फिल्म का बजट कितना है इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं आई है लेकिन कई रिपोर्ट्स के अनुसार जॉली एलएलबी 3 का निर्माण 100 करोड़ से अधिक बजट से किया गया है। ये स्टार स्टूडियो की और से निर्मित की गई है।
Disclaimer: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित जॉली एलएलबी 3 के पहले दिन के कलेक्शन बताए गए है।
ये भी पढ़े…
- Jolly LLB 3 Review in Hindi: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने जानिए कैसा रहा
- The Bads Of Bollywood: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली ‘सीरीज’ हुई रिलीज जानिए कहा देख सकते है
- Mirai Box Office Collection Day 7: मिराय का विदेशों में जलबा जानिए भारत और वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।