Jolly LLB 3 Kaha Dekhe: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ने आखिकार सिनेमाघरों में एंट्री मार ली है। जो विवादों में भी घिरी थी। ऐसे में फायनली रिलीज होकर ये कॉमेडी कोर्ट ड्रामा फिल्म सिनेमाप्रेमियों को खूब एंटरटेन कर रही है। पहली दो सफलता के बाद इसका तीसरा पार्ट भी इसी सफल यात्रा को बरकरार रख सकता है। क्योकि दर्शकों का मिला रिस्पांस जॉली एलएलबी 3 को बॉक्स ऑफिस पर एक कामयाब फिल्म बना सकता है।
ऐसे में जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए ओटीटी दर्शक भी घर पर इस फिल्म को देखने के लिए एक्ससाइटेड़ हो चुके है। चलिए जानते है किस दिन और कहां देख सकते है Jolly LLB 3 Movie को।
Jolly LLB 3 Ott Platform Release Date
बीता शुक्रवार बॉलीवुड फिल्मों के प्रशंसकों के लिए शानदार रहा है। कई दिनों से दर्शकों को कॉमेडी और सस्पेंस से भरी एक मनोरंजक फिल्म का इंतेजार था। ऐसे में कल 19 सितंबर को रिलीज हुई सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ने सिनेमा प्रेमियों को संतुष्ट कर दिया है। जिसमे दिखाया गया कानूनी ड्रामा, अदालत में दो कलकारों को भिंड़त और साथ में सौरभ शुक्ला आकर्षित करने वाला अंदाज लोगों को अंत बंधे रखने वाला है।
फिल्म ने तीनों कलकारों ने फिर से इस फ्रेंचाइजी फिल्म को सफल बनाने का काम किया है। तीनों ही जोशीला अंदाज और शानदार हास्य डायलॉग बोलते नजर आए है। ऐसे में सभी का बेहतरीन मिश्रण को देखते हुए अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 को मोबाइल स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस उत्सुक नजर आ रहे है।
Jolly LLB 3 Kaha Dekhe

दरअसल कल रिलीज होते ही कई दर्शक इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए उताबले दिख रहे है। क्योकि दर्शकों और आलोचक़ों की तरफ जॉली एलएलबी 3 को शानदार रिस्पांस मिला है। ऐसे में दर्शकों को बता दे कि, रिपोर्ट्स के अनुसार जॉली एलएलबी 3 नेटफ्लिक्स या हॉटस्टार पर देखने को मिलेंगी हालांकि अभी ये उपलब्ध नहीं है। आज से लगभग 8 वीक के बाद अक्षय की ये फिल्म इसी डिजिटल प्लेटफॉर्म 14 नवंबर को रिलीज हो सकती है।
सीरीज की दोनों फिल्में रही सफल
अक्षय कुमार की इस सीरीज में एंट्री 2017 में हुई थी। इससे पहले 2013 में इसका पार्ट रिलीज हुआ था किन्तु इसमे सुपरस्टार नहीं थे। लेकिन अरशद वारसी और बोमन ईरानी की मौजूदगी ये फिल्म सफल रही थी। ऐसे में दूसरी किस्त 2017 में आई थी। जिसमे अरशद वारसी फिल्म का हिस्सा नहीं थे। अक्षय कुमार ने भी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफल बनाया था। ऐसे में इस बार दोनों फिल्मों के प्रमुख कलाकारों को निर्माता एक साथ लेकर आए है। देखना होगा जॉली एलएलबी 3 अक्षय अरशद की जोड़ी इस फिल्म को क्या हिट करा सकती है।
कौन-कौन है फिल्म में
अक्षय-अरशद और महत्वपूर्ण जज का रोल प्ले करने वाले सौरभ शुक्ला साथ ही अहम रोल में गजराज राव, राम कपूर, 2 लीड एक्ट्रेस अमृता राव, हुमा कुरैशी तो वही सीमा बिस्वास भी अहम हिस्सा है। मूवी का रन टाइम कुल 157 मिनट का है।
ये भी पढ़े…
- Jolly LLB 3 Movie Budget: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 बनी है मोटे बजट से, जानिए बजट कितना है
- Rekha Dance Video: रेखा संग माधुरी, उर्मिला और विद्या का धमाकेदार डांस, स्टेज पर छाईं हसीनाएं
- Mirai Box Office Collection Day 7: मिराय का विदेशों में जलबा जानिए भारत और वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।