Jolly LLB 3 Box Office Records: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 पहले दिन तोड़ डाले 10 फिल्मों के रिकॉर्ड

Jolly LLB 3 Box Office Records: Akshay Kumar की Jolly LLB 3 ने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच में अपना जबरदस्त माहौल बना दिया है। शुरुआत में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। दर्शकों की तरफ जॉली एलएलबी के तीसरे पार्ट को शानदार रिस्पांस मिल रहा है। जिससे इसने सिर्फ तगड़ी कमाई ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 ने इस साल रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया जिसमे 10 बड़ी फिल्में शामिल है।

Jolly LLB 3 Box Office Records के बारें में

खिलाड़ी कुमार ने हाउसफुल 5 के बाद दर्शकों को ऐसा कंटेन्ट परोसा है। जिसे देखने के लिए सिर्फ सिनेमाघरों में भीड़ ही नहीं बल्कि ये रिकॉर्ड भी बना रही है। दरअसल जॉली एलएलबी 3 को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है। जिसमे अक्षय का एडवोकेट जगदीश्वर वाला किरदार दूसरे किस्त की तरह मनोरंजक रहा है। सौरभ शुक्ला का अभिनय जिसमे वे जज की भूमिका में फिर से जचे है। जबकि अक्षय की टक्कर में नजर आए अरशद वारसी की कॉमिक टाइमिंग भी पसंद आ रही है। यही कारण कि, रात में शो में जॉली एलएलबी 3 धमाल मचाया है।

जॉली एलएलबी 3 ने कल की जबरदस्त कमाई

खिलाड़ी कुमार और अरशद वारसी पहली बार इस पॉपुलर सीरीज में नजर आए है। इससे पहले दो अभिनेता अकेले लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे। 2013 में अरशद इस फिल्म से जुड़े थे। जो फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट था। सेकंड किस्त की कमान अक्षय कुमार के हाथो सौंपी गई थी। वही तीसरी किस्त की कमान दोनों अभिनेताओं ने अपने हाथ ली है। जिसकी शुरुआती धाकड़ कमाई के साथ हुई है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार 12 करोड़ 75 लाख का कारोबार जॉली एलएलबी 3 का पहला दिन रहा है।

Jolly LLB 3Collection
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

जॉली एलएलबी 3 पहले दिन तोड़ डाले 10 फिल्मों के रिकॉर्ड

अक्षय की ये फिल्म भले ही उनकी स्काई फोर्स और हाउसफुल 5 को पीछे नहीं छोड़ पाई किन्तु इसने 10 बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है। जिसमे हाल ही हिट हुई साउथ फिल्म मिराय का नाम भी शामिल साथ ही सनी देओल की जाट, रजनीकान्त की कुली, सन ऑफ सरदार 2 आमिर खान की सितारे जमीन पर टाइगर श्राफ की बागी 4 और ब्लॉकबस्टर फिल्म महावतार नरसिम्हा भी है।

ये भी पढ़े…दूसरे दिन भी जॉली एलएलबी 3 मचा रही धमाल जानिए सेकंड डे की कमाई

टाइटलओपनिंग डे हिन्दी नेट कलेक्शन
महावतार नरसिम्हा1.35 करोड़ रुपये
जाट9.5 करोड़ रुपये
कुली4.5 करोड़ रुपये
सितारे जमीन10.6 करोड़ रुपये
सन ऑफ सरदार 27.25 करोड़ रुपये
बागी 412 करोड़ रुपये
मिराय1.65 करोड़ रुपये
परम सुंदरी7.25 करोड़ रुपये
केसरी चैप्टर 27.75 करोड़ रुपये
मालिक3.75 करोड़ रुपये

Disclaimer: सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार जॉली एलएलबी 3 और अन्य फिल्मों के कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment