Baaghi 4 Box Office Collection Day 20: 50 करोड़ के आसपास ही सिमट चुकी बागी 4 जानिए 20वें दिन की कमाई

Baaghi 4 Box Office Collection Day 20: टाइगर श्राफ और संजय दत्त की फिल्म 50 करोड़ पर ही सिमट चुकी है। दरअसल इस बार सफल फ्रेंचाइजी बागी के निर्माता अपनी इस चौथी किस्त को पिछली फिल्मों की तुलना में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा प्रभावशाली नहीं बना पाए है। फिल्म दर्शकों को ज्यादा दिनों तक सिनेमाघरों में नहीं खीच पाई है। जिसके कारण बागी 4 अक्षय की फिल्म के सामने बेहद कम कमाई कर रही है चलिए जानते है Baaghi 4 Day 20 Collection कितना कर सकती है।

Baaghi 4 Box Office Collection- टोटल कमाई है काफी कम

धमाकेधार ट्रेलर जिसमे संजय दत्त और टाइगर श्राफ का ऐसा किरदार देखने को मिला है। जो इसे रोमांटिक ड्रामा फिल्म से अलग बनाता है। एक्शन से भरी इस प्रेम भरी कहानी में 2 एक्ट्रेस के ग्लैमरस का तड़का भी देखना को मिला था। जिसमे ये टाइगर की प्रेमिका बनी हरनाज संधु की फर्स्ट फिल्म थी। किन्तु दर्शकों पर हरनाज की पहली फिल्म अपना प्रभाव नहीं जमा सकी, दमदार शुरुआत होने के बावजूद ये फिल्म 50 करोड़ के आसपास ही सिमटी हुई नजर आ रही है।

कल बागी 4 ने 19वें दिन कमाए इतने करोड़

टाइगर और संजय की फिल्म तीन हफ्ते बिताने वाली है। लेकिन काफी दिनों से ये 50 करोड़ पर ही सिमटी हुई नजर आ रही है। जॉली एलएलबी 3 से पहली ही ये फिल्म संघर्ष कर रही थी। जिसके कलेक्शन लाखों में आ रहे थे। ऐसे में अब 10 लाख के आसपास कमाई करते हुए सिनेमाघरों में बागी 4 अपने लास्ट दिनों को पूरा कर रही है। हाल ही में सेकंड हफ्ते से 8 करोड़ कमाए थे। उसके बाद सोमवार को कुल 10 लाख कमाए जबकि कल 19वें दिन भी बागी 4 ने 10 लाख कमाए है।

Baaghi 4 Box Office Collection Day 20

Baaghi 4 Day 20 Collection
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

जॉली एलएलबी 3 के कारण मौजूदा सभी फिल्मों के कलेक्शन काफी असर देखा जा रहा है। जब से ये रिलीज हुई है न केवल बागी 4 की कमाई कम हुई बल्कि द बंगाल फाइल्स, मिराय और हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों पर भी असर पहुंचा है। जिसके कारण टाइगर श्राफ की बागी 4 आज 20वें दिन भी 8 से 10 लाख के बीच में कमाई करने वाली है। ऐसे में मौजूदा कमाई को देखते हुए लाइफटाइम तक टाइगर और दत्त की ये फिल्म 60 करोड़ से भी कम कमाई करने वाली है।

वीक 144.5 करोड़ रुये
डे 81.25 करोड़ रुये
डे 91.75 करोड़ रुये
डे 102.15 करोड़ रुये
डे 110.75 करोड़ रुये
डे 120.95 करोड़ रुये
डे 130.75 करोड़ रुये
डे 140.48 करोड़ रुये
डे 150.07 करोड़ रुये
डे 160.12 करोड़ रुये
डे 170.17 करोड़ रुये
डे 180.1 करोड़ रुये
डे 190.1 करोड़ रुयये
डे 200.8 करोड़ रुयये
टोटल कमाई53.22 करोड़ रुयये

Disclaimer: लेख में सेकनिल्क के अनुसार बागी 4 के 19 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment