Box Office पर सिर्फ कमाई ही नहीं बल्कि जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) तेजी से हाल ही रिलीज हुई फिल्मों को भी पछाड़ रही है। दरअसल बीते कुछ दिनों में चार बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में लगी थी। इन चारों ही फिल्मों की टोटल कमाई को जॉली एलएलबी 3 ने महज 5 दिनों में ही धूल चटा दी है।
Box Office: जॉली एलएलबी 3 ने तोड़े चार फिल्मों के रिकॉर्ड
अक्षय कुमार अरशद वारसी की जोड़ी को जबरदस्त प्यार मिल रही है। बड़े पर्दे पर इन दोनों की जुगलबंदी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। साथ ही सौरभ शुक्ला का जज भली भूमिका और इसकी जबरदस्त कहानी जिसे सुभाष ने कुछ इस तरह से दिखाया है। जो लोगों को रोजाना सिनेमाघरों में खीच रही है। यही कारण है कि, अक्षय की जॉली एलएलबी 3 ने 5 दिनों में ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है। चलिए जानते है जॉली एलएलबी 3 ने किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े है।
इतनी रही Jolly LLB 3 की कमाई
मौजूद फिल्म ने 5 बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है। सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय की जॉली एलएलबी 3 तेजी से बॉक्स ऑफिस पर दोड़ती हुई कल छठे दिन 6.5 करोड़ के आंकड़ो टच किया है। जिससे फिल्म 60 करोड़ के पार भारत से बिजनेस 65.5 करोड़ का हो चुका है। भारत के साथ ही इसका परचम विदेशों में भी जबरदस्त रहा है। दुनिया भर से बिजनेस 91.75 करोड़ का रहा है। जिससे Jolly LLB 3 ने कुछ दिन पहले रिलीज हुई 4 फिल्मों को धूल चटा दी है।

इन फिल्मों को चटाई धूल
दरअसल कुछ दिन पहले बॉलीवुड की चार हिन्दी फिल्मों ने सिनेमाघरों में एंट्री मारी थी। जिसमे पिछले महीने के लास्ट में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी भी है। साथ ही टाइगर श्राफ की बागी 4, और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 तो वही सुपरस्टार अजय देवगन की बड़ी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 भी है। इन चार फिल्मों को टोटल कलेक्शन के रिकॉर्ड को जॉली एलएलबी 3 तोड़ दिया है।
इतना किया था इन फिल्मों ने कलेक्शन
जहा जॉली एलएलबी 3 100 करोड़ को टच करने की और है तो वही दुनिया भर से ये नई फिल्में 100 करोड़ से बेहद पीछे रही है। नीचे हमने चार फिल्मों की टोटल वर्ल्डवाइड कमाई बताई है।
Note: लेख में जॉली एलएलबी 3 समेत चार फिल्मों के दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार है।
ये भी पढ़े…
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 20: 50 करोड़ के आसपास ही सिमट चुकी बागी 4 जानिए 20वें दिन की कमाई
- Salman Khan: काला हिरण मामले में आज सलमान खान पर हो रही महत्वपूर्ण सुनवाई, आज हो जाएगा फैसला
- Jolly LLB 3 Movie Budget: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 बनी है मोटे बजट से, जानिए बजट कितना है

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।