Kareena Kapoor Daayra: करीना कपूर (Kareena Kapoor) के फैंस के लिए खुशखबरी है। वे अपनी आगामी प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर चुकी है। दरअसल कुछ दिन पहले उन्हें पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ एक नई फिल्म ऑफर हुई थी। ऐसे में आज से इस नई फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है।
Kareena Kapoor की Daayra Movie पर काम हुआ शुरू
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस Kareena Kapoor, जिनकी पिछली फिल्म सिंगम अगेन थी। इसमे अजय देवगन लीड रोल में थे। फिल्म में एक्ट्रेस का रोल हाउस फाइफ का था। जिन्हें विलेन द्वारा अगुवा कर लिया जाता है। ऐसे में इस फिल्म के बाद करीना के फैंस उनकी आगामी प्रोजेक्ट के लिए काफी उत्साहित थे। नए प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट कुछ समय पहले हुआ था। इस नई फिल्म का डायरेक्शन मेघना गुलजार कर रही है। जिससे फैंस और एक्साइटेड हुए थे। ऐसे में आज एक विडियो सामने आया है।
करीना कपूर ने की फिल्म की शूटिंग स्टार्ट
दरअसल Kareena Kapoor खान टैलेंटेड निर्देशक Meghna Gulzar के अगले प्रोजेक्ट से जुड़ी है। इस नई फिल्म का टाइटल ‘दायरा’ है। जिसकी घोषणा कुछ दिन पहले की गई थी। ऐसे में आज से शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है। जी हा फिल्म निर्माण कंपनी जंगली पिक्चर्स की और से एक एक विडियो इंस्टा पर साझा किया गया है। जिसमे बताया गया आगे और रोमांचक होने वाला है। जिसमे मेघना गुलजार के साथ फिल्म की पूरी टीम करीना कपूर और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आ रहे है।
कैसी होगी फिल्म
बता दे कि, मेघना गुलजार की इस फिल्म की कहानी शानदार बनाई जा रही है। जो रिलीज के बाद दर्शकों पर छाप छोड़ सकती है। गुलजार का निर्देशन हमेशा से सिनेमा प्रेमियों के बीच में सफल रहा है। इसकी कहानी मनोरंजक, जबरदस्त क्राइम ड्रामाँ बताई जा रही है। जिसमे प्रमुख कलाकार पुलिस अधिकारी के रोल में होगे।
फिल्म की रिलीज डेट
बता दे कि, मेघना गुलजार तीसरी बार फिर से जंगली पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी, जो इससे पहले इनके सहयोग से तलवार और राजी जैसी बेहतरीन फिल्म बनाई गई थी। ऐसे में इस बार भी ये एक सफल सहयोग हो सकता है। लेखकों की लिस्ट में मेघना गुलजार के साथ सीमा अग्रवाल, यश केसवानी है। जिसमे प्रमुख रोल में करीना, पृथ्वीराज साथ ही अन्य कलाकारो का खुलासा नहीं हुआ है कथित तौर पर ‘दायरा’ नेक्स्ट ईयर 2026 में रिलीज होगी।
Source: Instagram/@jungleepictures
ये भी पढ़े…
- Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 7: अक्षय कुमार ने बनाया रिकॉर्ड, जॉली एलएलबी 3 बनी चौथी 100 करोड़ी फिल्म
- Jolly LLB 3 Review in Hindi: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने जानिए कैसा रहा
- The Bengal Files Box Office Collection Day 19: 10 लाख भी नहीं कमा पा रही द बंगाल फाइल्स जानिए टोटल कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।