The Bengal Files Box Office Collection Day 21: धीमी कमाई कर रही द बंगाल फाइल्स जानिए टोटल कलेक्शन कितना हुआ

The Bengal Files Box Office Collection Day 21: द बंगाल फाइल्स फिल्म का प्रदर्शन इतना खराब हुआ है कि, ये 20 करोड़ तक पहुंचने में भी नाकामयाब भी रही है। जो दर्शाता है विवेक अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्ट और लिखी कहानी दर्शकों को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाई। यही कारण है कि, द बंगाल फाइल्स जिसने तीन हफ्ते बिता लिए है। परंतु कमाई 16 करोड़ के आसपास है कल 21 वां दिन था। चलिए जानते है The Bengal Files Day 21 Collection कितना रहा है।

The Bengal Files- 20 करोड़ तक जाना मुश्किल

मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जौशी, अनुपम खेर जैसे बेहतरीन कलाकार विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म का हिस्सा थे। जिनका अभिनय तो दर्शकों को पसंद आया किन्तु कहानी से ज्यादा खुस नहीं हो पाए है। जिसकी आलोचना भी हुई थी। ऐसे में ठीक ठाक शुरूआत लेने के बाद ये राजनैतिक ड्रामा फिल्म कुछ ही दिनों में बेहद कम कमाई करने लगी थी। ऐसे में अब द बंगाल फाइल्स को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके है। चलिए जानते है कमाई

The Bengal Files Box Office Collection Day 21

The Bengal Files Box Office Collection Day 21 की रिपोर्ट (इंजे श्रेय: इंस्टाग्राम)

1.75 करोड़ की शुरुआत तो वही तीन दिनों का वीकेंड कलेक्शन 8 करोड़ के करीब जो इस छोटी फिल्म के लिए ठीक ठाक शुरुआत थी। हालांकि पहले हफ्ते में द बंगाल फाइल्स ने रोजाना एक करोड़ रुपये का पार किया था। जिससे 11.25 करोड़ पहले हफ्ते से कमाए लेकिन उसके बाद सेकंड हफ्ते से 5 करोड़ भी नहीं कमा सकी, कल इसने तीन हफ्ते को पूरा किया है।

तीसरे हफ्ते में द बंगाल फाइल्स के समाने जॉली एलएलबी 3 की एंट्री हुई थी। जिसकी बजह से कमाई 50 लाख से कम होकर 10 लाख तक रह गई, दरअसल 20वें दिन 7 लाख किन्तु कल मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत इस फिल्म का कल 21वां दिन था जहा द बंगाल फाइल्स ने कुल 5 लाख रुपये का कारोबार किया है।

The Bengal Files Day Wise Collection

डे 11.75 करोड़ रुपये
डे 22.35 करोड़ रुपये
डे 32.75 करोड़ रुपये
डे 41.15 करोड़ रुपये
डे 51.35 करोड़ रुपये
डे 61 करोड़ रुपये
डे 71 करोड़ रुपये
डे 80.6 करोड़ रुपये
डे 91.15 करोड़ रुपये
डे 101.1 करोड़ रुपये
डे 110.4 करोड़ रुपये
डे 120.5 करोड़ रुपये
डे 130.45 करोड़ रुपये
डे 140.3 करोड़ रुपये
डे 150.15 करोड़ रुपये
डे 160.28 करोड़ रुपये
डे 170.29 करोड़ रुपये
डे 180.08 करोड़ रुपये
डे 190.09 करोड़ रुपये
डे 200.07 करोड़ रुपये
डे 210.05 करोड़ रुपये

बजट था इतना

बता दे कि, कथित तौर पर द बंगाल फाइल्स एक अच्छे खासे बजट (50 करोड़) के साथ बन कर तैयार हुई थी। जिसका लाइफ टाइम कलेक्शन भारत से नेट 20 करोड़ तक नहीं दिख रहा है। हालांकि दुनिया भर से ये 23 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है।

Note: ध्यान दे, द बंगाल फाइल्स के 21 दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment