Baaghi 4 Box Office Collection Day 22: जानिए टाइगर श्राफ और संजय दत्त की फिल्म बागी 4 की टोटल कमाई

Baaghi 4 Box Office Collection Day 22: टाइगर श्राफ की बागी 4 ने अभी एक महीने का समय भी नहीं बिताया है। किन्तु फिल्म अब ऐसे मोड़ पर आ चुकी है। जिससे ये कुछ दिनों में बड़े पर्दे से हट सकती है। दरअसल बागी 4 को रिलीज हुई 22 दिन हो चुके है। इन 22 दिनों का कलेक्शन 50 करोड़ के आसपास ही है। चलिए जानते इन कल 22 वें दिन बागी 4 ने कितना कलेक्शन किया है साथ ही बागी 4 की ओवरसीज कमाई कितनी रही है।

Baaghi 4 ने की है साधारण कमाई

एक्टर की इस बार भी फिल्म ने वैसा प्रदर्शन नहीं किया है। जो रिलीज से पहले इससे अपेक्षा की जा रही थी। जबकि इस बार इस फ्रेंचाइजी फिल्म को और रोमांचक बनाने के लिए इस रोमांटिक स्टोरी में रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्शन पर भी ज़ोर दिया गया था। साथ ही कहानी लिखनी की कमान रजत अरोड़ा के साथ खुद निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने संभाली थी। जबकि निर्देशन के लिए ए हर्ष को लाया गया था। जो साउथ में कई अच्छी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके है। ऐसे में तगड़ी कमाई को लेकर उम्मीदों काफी ज्यादा था। लेकिन फिल्म का बिजनेस निराशापूर्ण रहा है।

Baaghi 4 Box Office Collection Day 22

(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

दरअसल एक अच्छी शुरुआत के साथ रिलीज हुई बागी 4 जिसकी कमाई कई दिनों से 55 करोड़ को टच नहीं कर पा रही है। क्योकि पहले हफ्ते से 44.5 करोड़ के बाद दूसरे वीक में 81 प्रतिशत से भी अधिक ड्रॉप आया था। किन्तु तीसरे हफ्ते से तो टाइगर और संजय की ये फिल्म 7 दिनों में एक करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म रोजाना दस लाख से नीचे चल रही है। कल 22 वां दिन था। जहा बागी 4 ने कुल 2 लाख रुपये ही कमाए।

वीक 144.5 करोड़ रुपये
डे 81.25 करोड़ रुपये
डे 91.75 करोड़ रुपये
डे 102.15 करोड़ रुपये
डे 110.75 करोड़ रुपये
डे 120.95 करोड़ रुपये
डे 130.75 करोड़ रुपये
डे 140.48 करोड़ रुपये
डे 150.07 करोड़ रुपये
डे 160.12 करोड़ रुपये
डे 170.17 करोड़ रुपये
डे 180.1 करोड़ रुपये
डे 190.1 करोड़ रुपये
डे 200.08 करोड़ रुपये
डे 210.07 करोड़ रुपये
डे 220.02 करोड़ रुपये
टोटल कमाई53.31 करोड़ रुपये

बागी 4 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

ओवरसीज में भी टाइगर श्राफ और हरनाज संधू अभिनीत फिल्म विदेशी ऑडीयंस के बीच में कुछ खास इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाई है। हालांकि फिर भी टाइगर श्राफ की बागी 4 ओवरसीज कमाई की सहायता से 77.6 करोड़ का कारोबार दुनिया भर से कर चुकी है। जिसमे विदेशों से 14.8 करोड़ शामिल है। रोजाना कमाई को देखते हुए लग रहा बागी 4 एक महीने में ही सिमट ने वाली है।

Note: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ही बागी 4 के 22 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment