They Call Him OG Box Office Collection Day 4: पवन कल्याण की फिल्म पिछली ‘हरि हर वीरा मल्लू’ से रोजाना काफी ज्यादा कमाई कर रही है खास कर पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका देखा गया था। जिससे पहले दिन कुली को भी मात दी थी। जिसके बाद दो दिनों में गिरावट देखी गई है। लेकिन फिर से पवन की ओजी धमाल मचा रही है। जिसकी बजह छुट्टी है। दरअसल आज ओजी फिल्म का पहला रविवार है। ऐसे में ऑक्यूपेंशी पिछले दो दिनों से बेहद शानदार है चलिए जानते है They Call Him OG Day 4 Collection कितना कर चुकी है।
Table of Contents
They Call Him OG की डे 4 की रिपोर्ट
साहो जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर सुजीत एक बार फिर से दर्शकों को के लिए एक यादगार सिनेमाई अनुभव प्रस्तुत किया है। उन्हों जिस तरह से स्क्रीन पर कलाकारों की एंट्री को दिखाया है वो प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण है। जो दर्शकों को संतुष्ट करने में कामयाब रहा है। उनका निर्देशन और पवन कल्याण, इमरान हाशमी का दमदार अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। यही कारण कि, पवन कल्याण की फिल्म ने सिर्फ 2 दिनों में ही 100 करोड़ को पार कर लिया था।
कल शनिबार को ओजी ने किया इतना कलेक्शन
एक्शन क्राइम फिल्म ओजी ने तीन दिनों में ही इतिहास रचा है। जो 2025 में तेलुगु सिनेमा में सबसे ज्यादा है। जबकि बीते 2 दिनों में गिरावट आई है। दरअसल पहले दिन की तुलना में शुक्रवार और शनिवार की कमाई में ड्रॉप आया है। दूसरे दिन 70.59% की गिरावट आई थी। जिससे फिल्म 20 करोड़ से पीछे रही। कमाए थे 18.75 करोड़, जबकि कल भी शनिवार को ओजी का कलेक्शन भारत से 18.5 करोड़ का नेट में रहा है। पहले दिन पेड प्रीव्यू को मिलाकर 84 करोड़ से अधिक कलेक्शन रहा था।
They Call Him OG Box Office Collection Day 4

आज संडे है तो अपेक्षा कमाई को लेकर ज्यादा है। इस समय तेलुगु सिनेमा की कोई भी बड़ी फिल्म सामने नहीं है। तेजा सज्जा की ‘मिराय’ की तरफ भी दर्शकों का झुकाब काफी कम हो चुका है। जिसके कारण छुट्टी का फायदा अकेली पवन कल्याण की ओजी उठा रही है। दरअसल आज पहला रविवार है तो कमाई में एक बड़ा उछाल आ रहा है।
0 | 21 करोड़ रुपये |
डे 1 | 63.75 करोड़ रुपये |
डे 2 | 18.75 करोड़ रुपये |
डे 3 | 18.5 करोड़ रुपये |
डे 4 | 18.5 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 140.2 करोड़ रुपये |
ओजी का बजट कितना है
जिस तरह से पवन की ओजी ने अपने पहले वीकेंड में दबदबा दिखाकर एक हिस्टॉरिकल कलेक्शन किया है। वो जल्द बजट को टच करने वाला है। दरअसल फिल्म भले ही मोटी लागत से बनाई गई है। किन्तु जिस प्रकार कमाई कर रही है। ओजी जल्द ही भारत में बजट रिकवर करने वाली है। जो लगभग 250 करोड़ है। लेकिन देखना दिलचप्स होंगा क्या पवन की ओजी का दबदबा कल से स्टार्ट हो रहे वर्किंग डेज में भी देखना को मिलेंगा।
Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘ओजी’ के चार दिनों के कलेक्शन बताए गए है।
ये भी पढ़े…
- OG Box Office Collection Day 3: पवन कल्याण की ओजी रही शानदार कमाई जानिए तीसरे दिन का कलेक्शन
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 22: जानिए टाइगर श्राफ और संजय दत्त की फिल्म बागी 4 की टोटल कमाई
- Son Of Sardaar 2 Kaha Dekhe: अब घर बैठे देखें सन ऑफ सरदादर 2, जानें कहां स्ट्रीम हुई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।