Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 12: अक्षय कुमार की फिल्म धीरे-धीरे 100 करोड़ के करीब आ चुकी है। हालांकि 100 करोड़ के साथ ही इस फिल्म का आगामी दिनों में भी ज्यादा दबदबा देखने को नहीं मिलने वाला। दरअसल जॉली एलएलबी 3 को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके है। बीते दिन आंकड़ो में बड़ा ड्रॉप आया है तो वही आज कैसे प्रदर्शन कर रही है आकडे सामने आ चुके है चलिए जानते है Jolly LLB 3 Day 12 Collection कितना किया है।
Jolly LLB 3 की 12वें दिन की रिपोर्ट
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपनी जॉली एलएलबी 3 स्काई फोर्स, कसरी 2 और हाउसफुल 5 के बाद 4 सितंबर को लेकर आए थे। फिल्म 2013 और 2019 की तरह ही दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रही है। आलोचकों की और से भी अक्षय की इस कोर्ट ड्रामा फिल्म को बेहतरीन रेटिंग मिली है। ऐसे में जहा जबरदस्त वर्ल्ड ऑफ माउथ और क्रिटिक्स के शानदार रिव्यूज के कारण इसे तगड़ी कमाई करनी चाहिए थी। किन्तु वीकेंड के बाद ये साधारण रही है।
कल आया कलेक्शन में बड़ा ड्रॉप
दूसरे संडे के बाद अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 की कमाई में ड्रॉप आया है। हालांकि फिल्म 100 करोड़ के और करीब आ चुकी है। दरअसल पहले हफ्ते से जॉली एलएलबी 3 का नेट कलेक्शन 74 करोड़ का रहा है। दूसरे शुक्रवार को 3.75 करोड़ जबकि 9वें दिन शनिवार को 73.33% का उछाल आया था। इस दिन 6.5 करोड़ कमाए थे। संडे को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के मैच के बावजूद 6.25 करोड़ कमाए थे। ऐसे में कल 11वां दिन जहा जॉली एलएलबी 3 ने 2.75 करोड़ की कमाई की है।
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 12

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म का आज 12वां दिन जिसकी कमाई के आंकड़े सामने आ चुके है। जो आज भी 2 करोड़ तक जाना मुश्किल है। दरअसल सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म नहीं है। हालांकि साउथ सिनेमा की ‘ओजी’ है लेकिन नॉर्थ में दर्शक इसकी तरफ ज्यादा आकर्षित नहीं हो हुए है। आज 3.75 करोड़ की कमाई की
टोटल कमाई: 97 करोड़
बजट को वसूलना हो सकता मुश्किल
बता दे कि, जॉली एलएलबी 3 के लिए बजट (अनुमानित 120 करोड़) को वसूला न मुश्किल हो सकता है। ऐसे संकेत देखने को मिल रहे है। दरअसल 2 अक्टूबर को वरुण धवन के साथ ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्में बड़ी है खास कर कंतारा जिसने हिन्दी भाषा से 10 हजार से ज्यादा टिकट रिलीज से दो दिन पहले बेच दिए है। नॉर्थ में दोनों ही फिल्मों के लिए दर्शक एक्साइटेड है जिससे जॉली एलएलबी 3 के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।
Note: ध्यान दे लेख में सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार जॉली एलएलबी 3 के 12 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।
ये भी पढ़े…
- Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 11: सोमवार की फिर कमाई आई गिरावट जानिए जॉली एलएलबी 3 हिट हुई फ्लॉप
- Akshay Kumar बेटे Aarav Kumar के बॉलीवुड डेब्यू पर बोले कहा, मैं उसके फैसला का सम्मान करता हूं…
- They Call Him OG Box Office Collection Day 4: संडे को फिर दिखाया दम, जानिए कलेक्शन रिपोर्ट

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।