Kantara Chapter 1 Day 1 Prediction: पहले दिन के कलेक्शन की भविष्यवाणी आई सामने

Kantara Chapter 1 Day 1 Prediction: बेसब्री से इंतजार करने वाले सिनेमा प्रेमियों के लिए अब कुछ घंटों के बाद साल की मोस्ट आवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में लगने वाली है. लेकिन उससे पहले धमाकेधार कमाई का संकेत दे दिया है. दरअसल 2 अक्टूबर को कल ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा चैप्टर 1’ रिलीज होने जा रही ऐसे में पहले दिन का कितना बिजनेस कर सकती है. इसको लेकर ट्रेड एक्सपर्ट द्वारा भविष्यवाणी की जा चुकी है. चलिए जानते है Kantara Chaipter 1 Day 1 कितना कलेक्शन कर रही है।

Kantara Chapter 1 Day 1 Prediction के बारें में

कन्नड़ सिनेमा की फिल्म का इस समय हिन्दी ऑडीयंस के बीच में रिलीज से पहले बेहतरीन माहौल देखने को मिल रहा है। क्योकि ‘कंतारा’ की कहानी से दर्शक पहले ही परिचित है। जो 2022 में काफी पसंद की गई थी। ऐसे में ऋषभ शेट्टी ने ऑडीयंस से मिले जबरदस्त प्यार की बजह से इस बार इस पौराणिक कहानी को बड़े स्तर पर भव्य रूप दिया जिसमे कई बड़े एक्शन सीन आपके रोंगटे खड़े करने वाले है। ट्रेलर इसका जबरदस्त रहा था। ऐसे में कल से कंतारा सिनेमाघरों में लगने जा रही है।

Kantara Chapter 1 Collection की भविष्यवाणी

ऋषभ शेट्टी का धमाका फिर से देखने को मिल रहा है। कमाई को जो आंकड़ा देखा जा रहा है वो काफी ज्यादा है। जो बड़ी-बड़ी फिल्मों को मात दे रहा है। दरअसल कुछ ही घंटो बाद कन्नड़ सिनेमा की ‘कंतारा चैप्टर 1′ रिलीज हो जाएगी। ऐसे में ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म के आंकड़े पहले दिन क्या रहने वाली है। इसको लेकर ट्रेड एक्सपर्ट द्वारा कंतारा चैप्टर 1’ डे 1 की भविष्यवाणी भारत से 30 से 25 करोड़ बताई गई है।

कंतारा से कर रही कई गुना कमाई

Kantara Chapter 1 Day 1 Prediction की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

पहले दिन 30 से 35 करोड़ कमाई के साथ कंतारा से कई गुना कमाई कर रही है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 2 करोड़ से कम की ओपनिंग ली थी जो 2025 की कंतारा चैप्टर 1 से बेहद कम है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार 14 करोड़ से बनी इस फिल्म ने दुनिया भर जादुई कारनामा करके 400 करोड़ को पार किया था। जो छोटे बजट में के बड़ा रिकॉर्ड है। देखना होगा 2022 की तरह क्या 2025 में भी इस पौराणिक कहानी का जादू दर्शकों पर चल पाएगा।

फिल्म के बारें में

कहानी के लेखक और निर्देशक ऋषभ है। निर्माण होम्बले फिल्म्स की और से किया गया है। एक प्रीक्वील फिल्म है। जिसमे कहानी को और बेहतर तरह से दिखाना का वादा किया गया है। जिसमे शेट्टी के अलाबा जयराम, रक्तिमणी भी मुख्य रोल में, फिल्म में संगीत बी अजनीश लोकनाथ का है। शेट्टी का किरदार नागा साधु का है जिन पर अलौकिक शक्तियों होती है। देखना होगा कल कंतारा चैप्टर 1 की कहानी को कितना प्यार मिलता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment