Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 14: जॉली एलएलबी 3 ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है। इस हफ्ते के वर्किंग डेज में इस फिल्म के कलेक्शन शानदार रहे है। जिसके कारण अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। कल की शानदार उछाल के साथ महज 13 दिनों में ही 100 करोड़ को पार कर चुकी है। तो वही आज 14 वां दिन है चलिए जानते है Jolly LLB 3 Day 14 Collection कितना कर लिया है।
Table of Contents
कल की कमाई में आई ग्रोथ
सुपरस्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इन दोनों की कोर्ट में मजेदार झड़प और दोनों की कॉमिक टाइमिंग साथ में सौरभ शुक्ला के डायलॉग इसके आलाबा लोगों को इसकी कहानी ने भी प्रभावित किया है। यही कारण है दूसरे हफ्ते में ये फिल्म कमजोर नहीं पड़ी है। वर्किंग डेज में अच्छा बिजनेस किया है।
कल आया 6 प्रतिशत से अधिक उछाल
कल बुधवार को फिल्म की कमाई में 6.67% का उछाल आया है। जबकि सामने पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओजी’ बॉक्स ऑफिस पर मौजूद थी। लेकिन अक्षय की ये फिल्म ओजी के सामने ठीक ठाक कलेक्शन किया है। केवल मंडे को 3 करोड़ से नीचे का कलेक्शन किया था। उसके बाद इसके आंकड़े 3 करोड़ से ऊपर रहे है। पहले हफ्ते में 74 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे हफ्ते में भी इसका बेहतर प्रदर्शन देखा जा रहा है। कल भी 13वें दिन जॉली एलएलबी 3 ने 4 करोड़ का बिजनेस किया है।
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 14

आज छुट्टी का दिन दशहरा की बजह से अक्षय कुमार की फिल्म में उछाल आना तय माना जा रहा है। हालांकि 2 नई फिल्में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और कांतारा चैप्टर 1 आज दस्तक दे चुकी है। जिसके कारण इन दोनों का प्रभाव इस पर देखने को मिलने वाला है। हालांकि आज छुट्टी का फायदा जॉली एलएलबी 3 को भी मिलेंगा।
जॉली एलएलबी 3 अब तक की कमाई
- वीक: 74 करोड़
- डे 8: 3.75 करोड़
- डे 9: 6.5 करोड़
- डे 10: 6.25 करोड़
- डे 11: 2.75 करोड़
- डे 12: 3.75 करोड़
- डे 13: 4 करोड़
- डे 14: 2 करोड़ रुपये
टोटल कमाई: 103 करोड़ रुपये
2025 में तीसरी 100 करोड़ी फिल्म बनी जॉली एलएलबी 3
खिलाड़ी कुमार का 2025 शानदार रहा हालांकि उनकी चार फिल्मों में केसरी चैप्टर 2 एक ऐसी फिल्म है जो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ को टच करने में विफल रही है। ऐसे में अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जॉली एलएलबी 3 2025 में तीसरी 100 करोड़ी फिल्म बन चुकी है। अक्षय 2025 में सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्म देने वाले अभिनेता बन गए है।
अक्षय की 2025 में 100 करोड़ी फिल्में
- हाउसफुल 5
- स्काई फोर्स
- जॉली एलएलबी 3
Disclaimer: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट पर जॉली एलएलबी 3 के 14 दिनों के आंकड़े बताए गए है।
ये भी पढ़े…
- Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Advance Booking Day 1: वरुण धवन की फिल्म ने रिलीज से पहले कर ली करोड़ो की कमाई
- Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 1: कांतारा चैप्टर 1 पहले दिन ले रही दमदार ओपनिंग जानिए कमाई
- Thama Star Cast Fees: रश्मिका मंदाना ने वसूली थामा निर्माता से मोटी फीस आयुष्मान खुराना को मिले इतने करोड़

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।