Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 3: दूसरी दिन की कमाई में आई भारी गिरावट, जानिए तीसरे दिन की कमाई

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 3: वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म ने उम्मीदें के मुताबिक साधारण कमाई से शुरुआत की थी। क्योकि नॉर्थ में कांतारा चैप्टर 1 का दबदबा ज्यादा देखा जा रहा था। ऐसे में साउथ फिल्म होने के बावजूद भी ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म वरुण धवन की SSKTK फिल्म को काफी पीछे किया है। जो बॉलीवुड फिल्मों की कमजोरी को दिखाता है।

क्योकि इसके सामने कल भी साधारण स्थिति रही है। आज तीसरा दिन क्या अच्छी रफ्तार पकड़ चुकी है। चलिए जानते है पहले रविवार को Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 3 Collection कितना कर चुकी है।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari की कमाई 2 दिनों में रही इतनी

वरुण धवन फिर से अपनी साथ जाह्नवी कपूर को लेकर आए दोनों को पहले भी नितीश कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बवाल’ फिल्म में देखा गया था। ये जोड़ी उस फिल्म में काफी पसंद की गई थी। फिल्म को ओटीटी पर अच्छा रिस्पांस मिला था। क्योकि सिनेमाघरो में रिलीज नही हुई थी। ऐसे में फिर से वरुण-जाह्नवी दर्शकों को अपनी एक्टिंग से एंटरटेन करने में कामयाब रहे है।

फिल्म में दोनों की उपस्थिती साथ में सहकलाकारों का अभिनय जिससे फिल्म की कहानी और इंटरेस्टिंग रही। किन्तु दर्शकों के शानदार रिव्यू के बावजूद SSKTK ने साधारण कमाई की है। जहा पहले दिन वरुण-जाह्नवी की फिल्म ने 9.25 करोड़ कमाए थे। जिसके दूसरे दिन कलेक्शन कुल 5.5 करोड़ रुपये पर ही सिमटी

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 3

(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

साउथ फिल्म का नॉर्थ में इस कदर जलबा है कि, हिन्दी फिल्म के होंने के बावजूद वरुण की नई फिल्म हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर इस कन्नड़ के सामने काफी कमजोर नजर आई है। तो वही आज तीसरे दिन है जहा सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 6 से 7 करोड़ को टच कर सकती है।

डे 19.25 करोड़ रुपये
डे 25.5 करोड़ रुपये
डे 37.5 करोड़ रुपये

आखिर कितना है बजट

वरुण धवन की फिल्म का कलेक्शन 10 करोड़ के आसपास जाना एक अच्छी शुरुआत कह सकते है। क्योकि बजट इतना ज्यादा नहीं किन्तु पहले दिन के बाद बॉक्स ऑफिस पर धीमी कमाई के साथ नजर आ रही है। हो सकता भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत न वसूल पाए क्योकि बजट 60 करोड़ है।

ऐसे में तगड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण सोमवार से शुरू हो रहे वर्किंग डेज में ‘सनी संस्कारी की तुसली कुमारी’ की कमाई बेहद नीचे आ सकती है। हालांकि देखने होगा कल वरुण-जाह्नवी की फिल्म पहले रविवार को क्या कमाल करेंगी।

Note: ध्यान दे लेख में सेकनिल्क के मुताबिक ‘SSKTK’ फिल्म के 3 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment