Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 17: जॉली एलएलबी 3 की तीसरे संडे की कमाई आई सामने, जानिए हिट हुई या फ्लॉप

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 17: बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत में तेजी से कमाई करने वाली अक्षय की जॉली एलएलबी 3 जो अब फस चुकी है। कंतारा चैप्टर 1 का हिन्दी ऑडीयंस के बीच हर रोज क्रेज देखने को मिल रहा है। ये फिल्म नॉर्थ में मौजूदा सभी बॉलीवुड फिल्मों से अधिक कमाई कर रही है। ऐसे में आज तीसरा संडे चलिए जानते है Jolly LLB 3 Day 17 Collection कितना कर लिया है साथ ही ये हिट हुई या फ्लॉप

Jolly LLB 3 ने शुरुआत में की थी दमदार कमाई

19 सितंबर को रिलीज हुई अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम फिल्म अपने कानूनी कॉमेडी ड्रामा से सिनेमा प्रेमियों को एंटरटेन करने में सफल रही थी। लोगों ने अक्षय, अरशद, सौरभ शुक्ला साथ में इसकी दिलचप्स कहानी की तारीफ की थी। ऐसे में शानदार रिव्यूज और तीसरी किस्त होने के चलते इसने शुरुआत में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। जिससे 100 करोड़ बहुत जल्द पार कर लिया था।

कल आया कमाई में उछाल

लेकिन अब साउथ की फिल्म के कारण ये बॉलीवुड फिल्म 2 करोड़ से नीचे सिमट रही है। दरअसल पहले दिन 12.5 करोड़ और पहले वीक से 74 करोड़ जो एक अच्छी शुरुआत थी। परंतु दूसरे वीक में 60.81% का ड्रॉप आया था। तीसरे हफ्ते में अक्षय की जॉली एलएलबी 3 और कमजोर पड़ी 15वें दिन कमाए 1.15 करोड़ और कल 16वां दिन था। जिसमे 52% का उछाल आया है। कमाए 1.75 करोड़

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 17

Jolly LLB 3 Day 17 Collection
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने तीसरे रविवार तक आ चुकी है। जहा पहले संडे को 21 करोड़ कमाए थे किन्तु सेकंड रविवार को महज 6.35 करोड़ पर सिमटी थी। ऐसे में आजा जॉली एलएलबी 3 का तीसरा रविवार है। जहा ये 2.5 को करोड़ को टच कर सकती है।

वीक 174 करोड़ रुपये
डे 83.75 करोड़ रुपये
डे 96.5 करोड़ रुपये
डे 106.25 करोड़ रुपये
डे 112.75 करोड़ रुपये
डे 123.75 करोड़ रुपये
डे 134 करोड़ रुपये
डे 141.15 करोड़ रुपये
डे 142 करोड़ रुपये
डे 151.15 करोड़ रुपये
डे 161.75 करोड़ रुपये
डे 172.15 करोड़ रुपये
टोटल कमाई108.05 करोड़ रुपये

हिट हुई फ्लॉप

शुरुआत में 13 दिनों से 100 करोड़ भारत से कमाकर ये फिल्म हिट के रास्ते पर चल रही थी। किन्तु बजट 120 करोड़ है। ऐसे में जब से कांतारा चैप्टर 1 सिनेमाघरों में लगी इसकी मुसीबत बढ़ चुकी है। हिट होना है तो भारत से 120 करोड़ के आंकड़ो को जॉली एलएलबी 3 को पार करना होगा, हालांकि दुनिया भर की कमाई को देखा तो ये फिल्म प्रॉफ़िट कमा चुकी है।

  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 152.75 करोड़

Note: जॉली एलएलबी 3 फिल्म के 17 दिनों के कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क की मुताबिक बताई गई है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment