Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 18: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 धीरे-धीरे बजट के करीब आ रही है। ये फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत के नजदीक है। हालांकि उसके बावजूद भी ये फिल्म प्रॉफ़िट कमा चुकी है क्योकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई बजट से अधिक हो चुकी है। चलिए जानते है आज Jolly LLB 3 Day 18 Collection कितना कर चुकी है। और विदेशों से कितना कारोबार हो चुका है।
Jolly LLB 3 Box Office Collection- कमाई हो चुकी और धीमी
19 सितंबर को रिलीज हुई अक्षय की फिल्म जो जॉली एलएलबी शृंखाला की तीसरी सीरीज है। जिसमे अक्षय कुमार अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला पिछली किस्त की तरह मजेदार रोल में नजर आए है। साथ ही अमृता राव, हुमा कुरैशी भी मुख्य रोल में जिन्होंने पत्नी का रोल प्ले किया है। फिल्म में इन सभी कलाकारों की एक्टिंग खास कर अक्षय और अरशद की जोड़ी कोर्ट में इनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की थी। जिसकी बजह से फिल्म ने तेजी से कमाई की है।
कल संडे कमाए इतने करोड़
किन्तु नई फिल्मों की रिलीज से जॉली एलएलबी 3 जिसकी कमाई तेजी से हो रही थी। अब जाकर फिल्म के कलेक्शन बेहद कम हो चुके है। दरअसल दो हफ्तों में अक्षय की जॉली एलएलबी 3 ने 100 करोड़ को पार कर लिया था। लेकिन 15वें दिन 1.15 करोड़ उससे अगले दिन 1.75 करोड़ तो वही कल 18वें दिन जॉली एलएलबी 3 ने 2.2 करोड़ कमाए चलिए जानते है आज की कमाई
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 18

कल जहा संडे के बावजूद अक्षय की फिल्म 3 करोड़ भी टच नहीं कर पाई किन्तु आज सोमवार है तो, जिसकी बजह जॉली एलएलबी 3 18वें दिन और कम कमाई करनी वाली है। जो 70 पर भी सिमट सकती है। सेकनिल्क के अनुसार 18वें दिन की कमाई नीचे दी गई है….
वीक 1 | 74 करोड़ रुपये |
डे 8 | 3.75 करोड़ रुपये |
डे 9 | 6.5 करोड़ रुपये |
डे 10 | 6.25 करोड़ रुपये |
डे 11 | 2.75 करोड़ रुपये |
डे 12 | 3.75 करोड़ रुपये |
डे 13 | 4 करोड़ रुपये |
डे 14 | 2 करोड़ रुपये |
डे 15 | 1.15 करोड़ रुपये |
डे 16 | 1.75 करोड़ रुपये |
डे 17 | 2.15 करोड़ रुपये |
डे 18 | 0.6 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 108.65 करोड़ रुपये |
जॉली एलएलबी 3 ने किया 150 करोड़ का आंकड़ा का पार
लगभग 120 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म ओवरसीज से ठीक ठाक प्रदर्शन के कारण प्रॉफ़िट कमा चुकी है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार विदेशों से 28.4 करोड़ कमाकर जॉली एलएलबी 3 ने दुनिया भर से 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यानि फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ लाभ अभी तक कमा चुकी है।
- वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 155 करोड़ रुपये
Note: सेकनिल्क के मुताबिक जॉली एलएलबी 3 के 18 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।
ये भी पढ़े…
- Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 17: जॉली एलएलबी 3 की तीसरे संडे की कमाई आई सामने, जानिए हिट हुई या फ्लॉप
- Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 5: कांतारा चैप्टर 1 ने रचा इतिहास, बनी 2025 में सबसे फास्ट 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म
- Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Budget: ‘सनी संस्कारी की तुसली कुमारी’ का बजट कितना है जानिए रिपोर्ट

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।