OG Box Office Collection Day 18: पवन कल्याण की फिल्म तीसरे वीकेंड में कुछ खास नहीं कर पा रही है। ये तेलुगु फिल्म पहले हफ्ते के बाद से ही काफी कमजोर नजर आई है। तीसरे हफ्ते में कलेक्शन उम्मीदें के मुताबिक नजर नहीं आ रहे है। हालांकि आज संडे के कारण क्या आज ये एक शानदार आंकड़े को टच का रही चलिए जानते है OG Day 18 Collection कितना हो चुका है।
OG Box Office Collection- 300 करोड़ के नजदीक है फिल्म
300 करोड़ की रेस में अपने आप को बॉक्स ऑफिस पर बरकरार रख रही। पवन-इमरान की फिल्म जिसका कमाई का सिलसिला अभी बंद नहीं हुआ है। भले ही पूरे भारत में कांतारा चैप्टर 1 का ज़ोर देखा जा रहा है किन्तु धीरे-धीरे ही सही ये फिल्म 2 शानदार आंकड़े को टच कर सकती है पहला भारत से 200 करोड़ दूसरा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का लक्ष्य जो ज्यादा मुश्किल नहीं दिख रहा है। क्योकि फिल्म को वीकेंड में कम ही सही किन्तु कमाई करोड़ो में हो रही है। आज तीसरा संडे है जिससे ओजी फिर से करोड़ो में कमाई कर रही है चलिए जानते है रिपोर्ट।
OG Box Office Collection Day 18

पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म का तीसरा संडे है। हॉलिडे के कारण कमाई में उछाल आना तय माना जा रहा है। खास कर शाम के शोज के में जिससे फिल्म 3 से 3.5 करोड़ को भी टच कर सकती है। क्योकि कल भी 77.11 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई। फ़िहलाल 1 बजे तक सेकनिल्क के अनुसार ओजी ने 18वें दिन 0.24 करोड़ की कमाई कर ली है।
OG Day Wise Collection के आंकड़े यहाँ देखें
- वीक 1: 169.3 करोड़
- डे 9: 4.75 करोड़ रुपये
- डे10: 4.6 करोड़ रुपये
- डे11: 4.15 करोड़ रुपये
- डे12: 1.65 करोड़ रुपये
- डे13: 1.45 करोड़ रुपये
- डे14: 1 करोड़ रुपये
- डे15: 0.9 करोड़ रुपये
- डे16: 0.83 करोड़ रुपये
- डे17: 1.47 करोड़ रुपये
- डे18: 0.24 करोड़ रुपये (1 बजे तक)
टोटल कमाई 190.34 करोड़ रुपये
ये भी पढ़े… Haiwaan First Look: अक्षय कुमार की हैवान फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, विलने अवतार में दिखें खौफनाक
300 करोड़ कमाएगी जल्द
जी हा फिल्म 300 करोड़ को जल्द टच करने का काबिलियत रखती है। क्योकि विदेशों से कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार 65 करोड़ के पार जा चुका है। जिससे दुनिया भर के आंकड़े 288.25 करोड़ तक पहुँच चुके है। साथ ही भारत से 200 करोड़ के आंकड़े के भी नजदीक है। भारत से ये 190 करोड़ के पार है उम्मीदें है पवन कल्याण की ओजी जल्द ही इस बड़े आंकड़े को टच करेंगी।
ओजी के 18 दिनों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।