Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 6: संडे को हिट की तरफ तेजी से भागी एक दीवाने की दीवानियत

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 6: हर्षववर्द्धन राणे की फिल्म ने कमाल कर दिया है बीते 5 दिनों में ये फिल्म बजट को रिकवर करके हिट की तरफ बढ़ चुकी है। क्योकि दिवाली के बाद ‘EDKD’ ने शुक्रवार और शनिवार को जोरदार कमाई की है। किन्तु आज की कमाई में जबरदस्त ग्रोथ आ रही है। दरअसल आज ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के पहले रविवार के कारण दर्शकों की टिकट खिड़की पर जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। चलिए जानते है आज Ek Deewane Ki Deevaniyat Day 6 Collection कितना किया है।

Ek Deewane Ki Deewaniyat- संडे को कर रही शानदार बिजनेस

मिलाप जावेरी द्वारा डायरेक्ट की गई इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को देसी मूवीज फैक्ट्री द्वारा बनाया गया है। जिसमे हर्षवर्द्धन और सोनम की जोड़ी नजर आई है। दोनों पहली बार एक साथ नजर आए है। ऐसे में ये फ्रेस जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। ऐसे में जबरदस्त रिव्यू के कारण ‘EDKD’ बॉक्स ऑफिस पर थामा के सामने रुकने का नाम नहीं ले रही है।

कल की कमाई

कल भी बॉक्स ऑफिस पर राणे की फिल्म का दबदबा देखा गया है। दरअसल एक दीवाने की दीवानियत का कल 5वां दिन था। जिसके आंकड़ों ने बताया दिया कि, हर्षवर्द्धन राणे के करियर में एक बड़ी सफलता आने वाली है। दरअसल शुक्रवार को 5.5 करोड़ के शानदार कलेक्शन के बाद “EDKD’ ने कल भी पहले शनिवार को 6.25 करोड़ का बिजनेस किया है।

ये भी पढ़े… Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 36: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 36वें दिन नहीं कमा सकी 10 लाख भी

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 6

दरअसल आज रविवार है जिसकी बजह से दर्शकों का झुकाब ‘EDKD’ की तरफ कल से अधिक देखने को मिल रहा है। छुट्टी के कारण कलेक्शन की उम्मीदों और बढ़ चुकी है। ऐसे में आज ‘एक दीवाने की दीवानियत’ छठे दिन 6.75 करोड़ की कमाई की।

डे 19 करोड़ रुपये
डे 27.75 करोड़ रुपये
डे 36 करोड़ रुपये
डे 45.5 करोड़ रुपये
डे 56.25 करोड़ रुपये
डे 67 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… Thamma Box Office Collection Day 5: थामा हिट हुई या फ्लॉप जानिए 5वें दिन के कलेक्शन

थामा से पहले होगी हिट

थामा का डे वाइज़ कलेक्शन भले ही हर्षवर्द्धन-सोनम की फिल्म से ज्यादा आ रहा हो किन्तु ये फिल्म थामा से बहुत जल्द बिजनेस के लिहाज से सफल होने वाली है। क्योकि रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ 25 से 30 करोड़ की कॉस्ट इस फिल्म पर आई है किन्तु घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मात्र 5 दिनों में ही ये लागत को वसूल कर चुकी है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार एक दीवाने की दीवानियत का 6 दिनों का कलेक्शन 41.5 करोड़ का हो चुका है।

Note: सेकनिल्क के अनुसार EDKD’ के 6 दिनों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment