Thamma Box Office Collection Day 7: थामा जल्द पछाड़ने वाली है जॉली एलएलबी 3 को जानिए 7वें दिन के कलेक्शन

Thamma Box Office Collection Day 7: छुट्टियों के दिनों में धमाल मचाने के बाद थामा ने वर्किंग डेज की धमकेधार शुरुआत कर दी है। जिससे कुछ दिनों में ये ‘जॉली एलएलबी 3’ से आगे निकलने वाली है। हालांकि कमाई में गिरावट है किन्तु नॉन हॉलिडे के कारण थामा का आज का प्रदर्शन भी शानदार है। आज सोमवार को भी मोटी कमाई कर रही है चलिए जानते है आज Thamma Day 7 Collection कितना किया है।

Thamma- जल्द जॉली एलएलबी 3 से आगे निकलेगी

मौजूदा समय में कई हिन्दी फिल्मों का हाल काफी बुरा रहा है किन्तु इसी बीच आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म आती है जो बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले तेजी से कमाई करती है जो हाल ही में रिलीज हुई जॉली एलएलबी 3 से भी रोजाना काफी अधिक कमाई कर रही जल्द ही ये अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 की टोटल कमाई से आगे निकलने वाली है। फ़िहलाल आज थामा का काफी महत्वपूर्ण दिन है।\

कल के कलेक्शन

क्योकि आज सोमार और आज से ही थामा का बॉक्स ऑफिस पर टेस्ट होने वाला है। जिससे साफ पता चला जाएगा, आयुष्मान-रश्मिका की ये फिल्म कहा तक जाने वाली है। फ़िहलाल इस समय इसकी कमाई हिट रही है। कल संडे को भी इसका प्रदर्शन दमदार था। दरअसल कल पहले रविवार के कारण थामा 12.6 करोड़ की कमाई कर गई। शनिवार-शुक्रवार को 23 करोड़ कमाए थे।

ये भी पढ़े… Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 6: संडे को हिट की तरफ तेजी से भागी एक दीवाने की दीवानियत

Thamma Box Office Collection Day 7

दरअसल पिछले 6 दिन फिल्म के हक में रहे है पहले दिवाली वीकेंड, भैयादूज फिर उसके बाद शनिवार और रविवार यानि इसके लिए 6 दिन हॉलिडे से भरे रहे है। जिससे कमाई भी मोटी रही है। किन्तु फिल्म का अब असली टेस्ट शुरू हो चुका है। थामा की सात वे दिन से वर्किंग डेज की शुरुआत हो चुकी है। फ़िहलाल आज की बात करें तो, कमाई में आज गिरावट आ रही। धीमी ऑक्यूपेंशी के कारण थामा ने आज सात वे दिन 4.3 करोड़ की कमाई की।

डे 124 करोड़ रुपये
डे 218.6 करोड़ रुपये
डे 313 करोड़ रुपये
डे 410 करोड़ रुपये
डे 513.1 करोड़ रुपये
डे 612.6 करोड़ रुपये
डे 74.3 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… Satish Shah Net Worth: कई हिन्दी फिल्मों से नाम कमाने वाले एक्टर सतीश शाह जानिए अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए

जॉली एलएलबी 3 को जल्द पछाड़ने वाली है फिल्म

कुछ दिनों में ही अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ को ये हॉरर कॉमेडी फिल्म धूल चटाने वाली है। हालांकि डे वाइज़ की तुलना में भी थामा अक्षय की फिल्म से आगे है। और बहुत जल्द इसकी टोटल कमाई को पीछे करने वाली है। क्योकि सेकनिल्क के अनुसार धुआंधार कमाई करते हुए थामा ने 7 दिनों से 95.6 करोड़ की कमाई कर ली है। जबकि जॉली एलएलबी 3 115 करोड़ के आसपास है।

Note: ध्यान दे सेकनिल्क के मुताबिक थामा के 7 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment