Baahubali The Epic Box Office Collection Day 2: एक बार फिर इंडियन सिनेमा में एक बड़ा इतिहास बन चुका है। जो 10 साल पुरानी फिल्म ने बना दिया है। दरअसल भारतीय सिनेमा की री रिलीज फिल्मों में एसएस राजामौली की बाहुबली द एपिक को पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग मिली है। जिससे एक बड़ा कीर्तिमान रचा जा चुका है। साथ ही आज सेकंड डे है। ऐसे में आज भी प्रभास-एसएस राजामौली की फिल्म धमाल मचा रही है जानिए है Baahubali The Epic Day 2 Collection कितना हो चुका है।
Baahubali The Epic Box Office Collection- बनी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म
प्रभास की बाहुबली द एपिक एक बार फिर कल से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जिसका इंतेजार दुनिया भर में किया जा रहा था। क्योकि 10 साल पहले इस फिल्म को दर्शकों की और से आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिला था। ऐसे में 2015 और 2017 के बाद 2025 में फिर से इस फिल्म की लहर देखने को मिल रही है। जिससे बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली द एपिक’ ने बड़ा इतिहास बनाया है।
पहले दिन कमा डाले इतने करोड़
कल 31 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। जहाँ ये फिल्म पहले दिन री रिलीज फिल्मों के इतिहास में हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन चुकी है। जिसका पहले दिन का कलेक्शन री रिलीज फिल्मों को तो छोड़िए इसका कलेक्शन नई बड़ी फिल्मों से भी अधिक रहा है। दरअसल ‘बाहुबली द एपिक’ ने कल पहले दिन नेट में 9.4 करोड़ का जबरदस्त बिजनेस किया है।
ये भी पढ़े…. Baahubali The Epic Budget: जानिए ‘बाहुबली द एपिक’ पर निर्माता ने कुल कितना खर्च किया”
Baahubali The Epic Box Office Collection Day 2

‘बाहुबली द एपिक’ फिल्म का दूसरा दिन है। जहाँ ये मौजूदा नई फिल्मों से कही ज्यादा कमाई कर रही आज भी थामा और एक दीवाने की दीवानियत से दमदार आंकड़े नजर आ रहे है, इतना ही नहीं इसके साथ रिलीज हुई परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’ से भी अधिक कमाई कर रही है।
| Day | Indian Net Collection |
| प्री सेल्स | 1.15 करोड़ रुपये |
| Day 1 | 9.4 करोड़ रुपये |
| Day 2 | 7.25 करोड़ रुपये |
ये भी पढ़े… Thamma Box Office Collection Day 11: थामा हिट हुई या फ्लॉप जानिए 11वें दिन के कलेक्शन
भारतीय सिनेमा में बनाया नया रिकॉर्ड
एसएस राजामौली की इस फिल्म ने सबसे बड़ी री रिलीज फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रिपोर्ट के अनुसार 2025 के शुरुआत में 2016 की ‘सनम तेरी कसम’ को फिर से रिलीज किया गया था। जिसकी पहला दिन का री रिलीज कलेक्शन रिपोर्ट के अनुसार 1.3 करोड़ का था। जिसे बहुत बड़े मार्जन से पीछे कर ‘बाहुबली द एपिक’ री फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
