Thamma Box Office Collection Day 19: 19वें दिन भी थामा की तगड़ी कमाई जारी, स्त्री की टोटल कमाई को चटा रही धूल 

Thamma Box Office Collection Day 19: थामा का क्रेज दर्शकों के बीच में बाहुबली द एपिक के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे आयुष्मान खुराना की ये फिल्म मैडॉक फिल्म्स यूनिवर्स की की शुरुआत करने वाली स्त्री को भी कमाई के मामले में पीछे कर रही है। जबकि इसके सामने ‘एक दीवाने की दीवानियत’ रिलीज हुई थी। किन्तु 2 हफ्ते के बाद भी थामा का बॉक्स ऑफिस पर जलबा जारी है। आज इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का 19वां दिन था। चलिए जानते है आज Thamma Day 19 Collection कितना किया है। 

Thamma- डे 19 की रिपोर्ट के बारें में

एक हफ्ते से ज्यादा सिनेमाघरों में बिता चुकी थामा मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स यूनिवर्स की 5वीं किस्त थी। जो लोगों का काफी पसंद आ रही है। फिल्म में आयुष्मान-रश्मिका की कैमिस्ट्री हो या फिर इसकी कहानी जिससे दर्शक काफी प्रभावित हुए लोगों ने मिलाप द्वारा लिखी हुई इस कहानी को जबरदस्त रिस्पांस दिया है। यही कारण है कि, मैडॉक फिल्म्स इस मूवी के लिए 100 करोड़ कमाना काफी आसान रहा है। इसके बाद भी इसकी कमाई का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है।

जबकि बाहुबली द एपिक फिल्म इसके सामने है। इन सब के बीच थामा अब तक बॉक्स ऑफिस पर प्रभावपूर्ण रही है। आज आयुष्मान-रश्मिका की इस फिल्म का 19वां दिन है।

Thamma Box Office Collection Day 19

थामा का आज भी ज़ोरदार प्रदर्शन देखा जा रहा है। वर्किंग डेज में रन हो रही ये मूवी दर्शकों को 18 दिनों के बाद भी सिनेमाघरों में लोगों को खीच रही है। इस समय 3 बड़ी फिल्में थामा के समाने है किन्तु इन सब के बीच ये हॉरर कॉमेडी फिल्म बेहतरीन ऑक्यूपेंशी के साथ है। दरअसल थामा ने आज 19वें दिन 1.14 करोड़ की कमाई की।

ये भी पढ़े… Haq Box office collection Day 1: इमरान हाशमी-यामी गौतम की फिल्म लोगों का जीत रही दिल जानिए पहले दिन का कलेक्शन

टोटल कमाई हो चुकी इतनी

इस बार निर्माता के लिए ये क्लैश लाभदायक रहा है। जहाँ ‘एक दीवाने की दीवानियत’ शानदार कमाई करते हुए सुपरहिट हो चुकी है तो वही थामा भी इससे अधिक कलेक्शन करते हुए सफलता प्राप्त कर रही है। दूसरे हफ्ते में  ये फिल्म तेजी से 130 करोड़ की और है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार आयुष्मान की थामा 19 दिनों से 129.04 करोड़ की कमाई कर चुकी है। 

ये भी पढ़े… Jatadhara Box Office Collection Day 1: सोनाक्षी और सुधीर बाबू की फिल्म का जानिए पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

स्त्री को कर रही पीछे 

मैडॉक फिल्म्स यूनिवर्स की नींव रखने वाली ‘स्त्री’ जिसकी कमाई थामा से पीछे हो होने वाली है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार अभिनीत स्त्री इस यूनिवर्स की पहली फिल्म थी। जो 2022 में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 129.83 करोड़ कमाकर सुपरहिट रही थी। किन्तु इसके टोटल कलेक्शन पीछे करने के लिए थामा को लगभग करोड़ की कमाने होगे। जो आसान है।  

Note: लेख में सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार थामा के 19 दिनों के कलेक्शन बताए गए है। 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment