Jatadhara Budget: जटाधारा हिट हुई या फ्लॉप जानिए फिल्म का बजट कितना है

Jatadhara Budget: साउथ की एक और फिल्म ‘जटाधारा’ नॉर्थ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। जिसमे हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की से सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आई है। तो वही लीड एक्टर सुधीर बाबू फिल्म में है। लेकिन रिलीज से पहले ‘जटाधारा’ ने जो अपनी कहानी से जबरदस्त माहौल बना रखा था। वो रिलीज के बाद बदल चुका है। जिससे बॉक्स ऑफिस पर भी ये संघर्षकर रही है। हालांकि लागत ज्यादा नहीं है जो इसके लिए अच्छा है चलिए जानते है Jatadhara का Budget कितना है…

Jatadhara Budget के बारें में

वेंकट कल्याण द्वारा निर्देशित फिल्म अनंता पद्मनाभ स्वामी मंदिर की रहस्यमय घटना को दिखाती है। जो एक शाप पर आधारित है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा काफी हटके नजर आई है। जिसमे वे खजाने की रक्षा करती दिखी है। फिल्म में उनका रोद्र रूप भी दिखाया गया है। किन्तु धन पिशाचिनी बनी सोनाक्षी का ये किरदार लोगों को सिनेमाघरों में नहीं खीच पा रहा है। जो पहले दिन देखने को मिला है।

Jatadhara Movie का Budget कितना है…

Jatadhara Budget: जटाधारा बनी कम लागत में

हालांकि लागत इतनी ज्यादा नहीं आई है। इस हफ्ते रिलीज हुई ये फिल्म काफी कम लागत से बनाई गई है। जो इस तेलुगु फिल्म के लिए अच्छा संकेत है। दरअसल सुधीर बाबू प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई Jatadhara का बजट कथित तौर पर 20 करोड़ है। खबरों के अनुसार इसमे प्रोडक्शन, प्रचार-प्रसार की लागत शामिल है।

Jatadhara हिट हुई या फ्लॉप

शुरुआत जटाधारा की काफी निराशाजनक हुई है। जिससे इसे जिसे हिट होने के लिए शुरुआत से ही संघर्ष करना पड़ सकता है। क्योकि दर्शकों की और से मिले रिव्यूज जटाधारा को आगामी दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर खराब स्थिति में दखेल सकते है। क्योकि हिट के लिए बजट को देखते हुए सोनाक्षी-सुधीर बाबू की इस फिल्म को लगभग 35 से 40 करोड़ तक की कमाई करनी होगी, जो इतनी ज्यादा नहीं लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर अपना कुछ खास दबदबा नहीं दिखा रही है।

  • सेकनिल्क के अनुसार पहले दिन की कमाई: 95 लाख (तेलुगु से 75 लाख, हिन्दी से 20 लाख)

ये भी पढ़े… Thamma Box Office Collection Day 19: 19वें दिन भी थामा की तगड़ी कमाई जारी, स्त्री की टोटल कमाई को चटा रही धूल 

कौन-कौन है फिल्म में

सोनाक्षी सिन्हा के अलाबा हिन्दी सिनेमा से इस साउथ फिल्म में शिल्पा शिरोडकार साथ ही दिव्य खोसला भी नजर आई है। तो वही श्रेया शर्मा, सुभलेखा, इंदिरा कृष्णन भी फिल्म का हिस्सा है। जबकि मुख्य रोल में नजर आए सुधीर बाबू शिव के किरदार में है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment