Jatadhara Box Office Collection Day 4: संडे को भी नहीं चला जटाधारा का जादू, चौथे दिन की कमाई और भारी गिरावट

Jatadhara Box Office Collection Day 4: तेलुगु फिल्म जटाधारा शुरुआत में ही बॉक्स ऑफिस पर फिसल चुकी है। वीकेंड इस फिल्म का निराशाजनक रहा है। जहा इसने 4 करोड़ को भी टच नहीं किया है जो दर्शाता है कि, सोनाक्षी और सुधीर बाबू की ये फिल्म दर्शकों को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाई है। ऐसे में आज चौथे दिन जटाधारा की हालत और खराब नजर आ रही है। जिसके कलेक्शन में बड़ा ड्रॉप आ रहा है। आइए जानते है Jatadhara Day 4 Collection साथ ही क्या हिट की तरफ बढ़ रही है…

Jatadhara संडे को भी नहीं दिखा पाई कमाल

साउथ की फिल्म अपनी माइथोलॉजिकल सुपरनैचुरल कहानी की बजह से सुर्खियों में है। रिलीज से पहले इसने अच्छा माहौल बना रखा था। लेकिन दर्शकों को ये कुछ खास पसंद नहीं आई है। दरअसल इसने पहला वीकेंड समाप्त कर लिया है। जहां जटाधारा 4 करोड़ से भी दूर है। जिससे साबित होता है वीकेंड में ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष किया है।

दरअसल जटाधारा का कल पहला रविवार था। जहां इसने पिछले 2 दिनों की तरह ही 1 एक करोड़ को ही पार किया है। जिससे वीकेंड की कमाई 3.31 करोड़ ही पहुँच पाई है। ओपनिंग डे में एक करोड़ 7 लाख दूसरे दिन भी सोनाक्षी-महेश बाबू की फिल्म ने 1.07 करोड़ कमाए थे। निर्माता को उम्मीदें थी। ये संडे को अच्छा उछाल आएगा किन्तु महज 16.82% की उछाल के साथ 1.25 करोड़ कमा सकी है।

ये भी पढ़े… Border 2: रिलीज से पहले मेकर्स ने चली चाल, शानदार क्लाईमेक्स के लिए Sunny Deol फिर लोट रहे है बॉर्डर 2 के लिए

Jatadhara Box Office Collection Day 4

आज तो इस फिल्म के लिए ऑडीयंस को सिनेमाघरों में लाने के लिए लाले पड़ चुके है। दरअसल दर्शकों की और से साथ न मिलना साथ ही कामकाज वाला दिन जिससे इसे आज ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आज ये बेहद ही सुस्त कमाई से आगे बढ़ रही है। दरअसल जटाधारा मूवी ने आज चौथे दिन 55 लाख की कमाई की।

ये भी पढ़े… Haq Box office collection Day 4: हक की वर्किंग डेज में कैसी हुई शुरुआत जानिए चौथे दिन हिट हुई या फ्लॉप

हिट की तरफ बढ़ रही फिल्म?

बता दे कि, सोनाक्षी सिन्हा की इस तेलुगु फिल्म को आलोचाकों की और से कुछ खास रिव्यू नहीं मिले थे। लोगों ने भी इस फिल्म को खराब रिस्पांस दिया है। जिससे भले ही कथित तौर पर 20 करोड़ से बनाई गई है किन्तु इस छोटे बजट को पार करना जटाधारा के लिए काफी मुश्किल नजर आ रहा है। क्योकि वीकेंड में ये मूवी काफी कमजोर रही है। ऐसे में अब वर्किंग डेज की एंट्री हो चुकी इतनी ही नहीं नाई फिल्मों का आगाज जल्द होने वाला है। जिससे ‘जठाधारा’ की कमाई और कम हो जाएगी।

Note: ध्यान दे लेख में उपस्थित में जटाधारा के 4 दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment