Thamma Box Office Collection Day 21: नई फिल्में रिलीज होने के बावजूद भी थामा का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल इस हफ्ते हक और जटाधारा फिल्म रिलीज हुई है किन्तु इसकी कमाई में ज्यादा ड्रॉप नहीं आया है। जिस तरह से इसने शुरुआती दिनों में कमाई की थी। उसके को देखते हुए थामा का तीसरे वीकेंड में ठीक ठाक कलेक्शन किया है। आज 21वें दिन भी आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार नजर आ रही है आइए जानते थामा ने 21वें दिन के कितना कलेक्शन कर लिया है।
Thamma की अब तक कमाई रही शानदार
रश्मिका मंदाना की मौजूदगी में ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर रोजाना दमदार कमाई करने में सफल रही है। इससे पहले ये तेलुगु अभिनेत्री 2 हिन्दी फिल्मों से सफलता प्राप्त कर चुकी है। इस बार भी उनकी थामा ने जबरदस्त बिजनेस कर लिया है। जिससे कारोबार 200 करोड़ की और बढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल तीसरे वीकेंड में थामा की कमाई 4 करोड़ से ऊपर की रही है।
ऐसे में कमाई 131 करोड़ के पार जा पहुंची है। सब कुछ ठीक रहा तो ये आगामी दिनों में 150 करोड़ को भी टच कर सकती है। दरअसल आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म का कल तीसरे रविवार था। जहां दर्शकों का बड़ी संख्या में झुकाब देखने को मिला है। जिससे कमाई 1.65 करोड़ की रही है।
Thamma Box Office Collection Day 21

बता दे कि, इस समय ‘हक’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। तो वही जटाधारा भी सिनेमाघरों में मौजूद है। किन्तु ये दो फिल्में भी थामा की कमाई को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई है। हालांकि आज ड्रॉप आ रहा क्योकि आज कामकाज वाला है। जिससे आज थामा ने 21वें दिन महज 0.25 करोड़ की है।
बजट से ज्यादा कमा चुकी थामा
बता दे कि, कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर थामा के अभी तक जो कलेक्शन है वो 131 करोड़ से अधिक है। लागत तकरीबन 145 करोड़ की बताई जा रही है। किन्तु ये फिल्म बजट से अधिक लगभग 35 करोड़ कमा चुकी है। दरअसल हम वर्ल्डवाइड कमाई की बात कर रहे है जहाँ ये फिल्म लगभग 180 करोड़ कमा चुकी है।
फिल्म के बारें में
थामा मैडॉक फिल्म्स की और से बनाई गई हॉरर कॉमेडी फिल्म है। और साथ ही इस यूनिवर्स की ये 5वीं किस्त थी। जिसे निर्देशित आदित्य सरपोतदार ने किया है। जबकि निरेन भट्ट की और से निर्देशित इसमे संगीत सचिन-जिगर का है।
Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित थामा के 21 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
