De De Pyaar De 2 Advance Booking Collection: पहले दिन के लिए ‘दे दे प्यार 2’ का रहा इतना एडवांस बुकिंग कलेक्शन

De De Pyaar De 2 Advance Booking Collection: अजय देवगन की दे दे प्यार 2 को लेकर दर्शकों रुचि नजर आ रही है। ट्रेलर से मिला दमदार रिस्पांस ही नहीं बल्कि इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म न रिलीज होने के कारण ये फिल्म बॉक्स ऑफिस धूम मचा सकती है। फ़िहलाल निर्माता की और से ‘दे दे प्यार 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। आइए जानते है कलेक्शन…

De De Pyaar De 2 Advance Booking Collection

सुपरस्टार अजय देवगन 2025 में कई बार बड़े पर्दे पर नजर आ चुके है। जनवरी से लेकर अभी तक उनकी तीन फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ऐसे में फिर से कल सिनेमाघरों में फिल्म लेकर आ रहे है। जिसने अच्छा खास माहौल बना रखा है। फ़िहलाल सिनेमा प्रेमियों के लिए इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की एडवांस बुकिंग के द्वार खुल चुके है। हालांकि एडवांस बुकिंग से अजय और रकुल की फिल्म ज़ोरदर प्रदर्शन नहीं कर रही है आइए जानते है ‘दे दे प्यार 2’ ने रिलीज से पहले कितनी कमाई कर ली है।

दरअसल कल ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देंगी, किन्तु एडवांस बुकिंग से जो अब तक प्रदर्शन रहा है। वो साधारण है। सेकनिल्क के अनुसार अजय-रकुल की फिल्म ने अभी तक अग्रिम बुकिंग से कुल 16 हजार 577 टिकट बेच दिए है। तथा शो की संख्या 4725 है। जो रात तक और बढ़ने वाले है।

एडवांस बुकिंग से हो चुकी इतनी कमाई

रिलीज़ से पहले एडवांस बुकिंग से की गई कमाई की बात करें तो, ‘दे दे प्यार 2’ ने सेकनिल्क के अनुसार ये बेहद धीमी चल रही है। जिसका कलेक्शन ब्लॉक सीट में 2.39 करोड़ तक ही पहुंचा है। जबकि कल ये फिल्म दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है। फ़िहलाल आज शाम तक एडवांस बुकिंग में तेजी से उछाल देखने को मिल सकता है।

De De Pyaar De 2 Day 1 Collection Prediction

एडवांस बुकिंग की स्थिति देखने के बाद ये ये साफ नजर आ चुका है कि, एडवांस बुकिंग से ये कुछ नहीं करने वाली है। जिससे पहले दिन के कलेक्शन दर्शकों पर निर्भर रहेंगे है। जिसमे ये काफी हद ठीक ठाक नजर आ रही है। दरअसल अजय देवगन की नई फिल्म के लिए फायदा नजर आ रहे है।

ऐसा इसलिए कहाँ जा रहा क्योकि लास्ट बड़ी फिल्म दिवाली पर थामा थी। जिसके बाद कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। साथ ही इस हफ्ते में ये अकेली बॉक्स ऑफिस पर होगी जिससे कमाई की स्थिति और बेहतर नजर आ रही है। जो आंकड़े ट्रेड एक्सपर्ट द्वारा बताए गए वो पहले अनुमानित 8 से लेकर 10 करोड़ तक के है।

ये भी पढ़े… Haq Box Office Collection Day 6: वर्किंग डेज में भी शानदार कमाई कर रही हक छठे दिन भी जलबा बरकरार

फिल्म के बारें में अन्य जानकारी

अंशुल शर्मा की और से निर्देशित ये मूवी लव रंजन द्वारा लिखित एक प्रेम कहानी पर आधारित है जिसका रन टाइम 146 मिनट है। अजय देवगन के साथ जावेद जाफरी, आर माधवन जैसे अनुभवी कलाकार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले है। फ़ीमेल लीड में फिर से रकुल प्रीत सिंह है। जिसमे उन्होंने अजय के 52 वर्षीय किरदार आशीष की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment