Homebound Movie Kaha Dekhe: ऑस्कर में एंट्री लेने वाली ‘होमबाउंड’ हो चुकी ओटीटी पर रिलीज, जानिए कहाँ देखें

Homebound Movie Kaha Dekhe: इस समय ईशान खट्टर जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म ‘होमबाउंड’ की खूब चर्चा हो रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच में इसे देखने के लिए इसलिए क्रेज है क्योकि 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की और से इस फिल्म की एंट्री हो चुकी है। तो वही 2025 कांस फिल्म फेस्टिवल के अन सर्टेन रिगार्ड में भी इस फिल्म की खूब सराहना की गई है। ऐसे में भारतीय दर्शक इस बॉलीवुड फिल्म को मोबाइल स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। जिसे अब आसानी से देख सकते है। चलिए जानते है आप होमबाउंड किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते है।

Homebound Movie Ott Platform- हो चुकी रिलीज

नीरज घायवान द्वारा निर्दशित फिल्म होमबाउंड जिसमे ईशान खट्टर और विशाल जेटवा ने दो दोस्त का किरदार निभाया है। फिल्म में इन दोनों की कैमिस्ट्री को जबरदस्त प्रशंसा मिली थी। खास कर इसकी कहानी, जिसे कान फेस्टिवल में भी को खूब सराहा गया था। आलोचकों की और से इस आउट स्टैंडिंग रिस्पांस मिला था। ऐसे में व्यापक स्तर पर प्रशंसा मिलने के बाद ईशान खट्टर स्टारर फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है।

Homebound Movie Kaha Dekhe

दरअसल आधिकारिक तौर पर 98वें ऑस्कर में सर्वश्रेष्ट अंतराष्ट्रीय फीचर में भारत की और से शामिल की गई है। जिसकी बजह से ओटीटी दर्शक इस फिल्म को मोबाइल स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे। ऐसे में अब ऑफिसियल तौर पर ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा चुकी है। कल 21 नवंबर को खुद नेटफ्लिस्क ने इसकी अनाउंसमेंट की थी। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म (नेटफ्लिक्स) पर जाकर देख सकते है।

बॉक्स ऑफिस पर रही थी बड़ी फ्लॉप

बता दे कि, भले ही इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही हो किन्तु बॉक्स बॉक्स बॉक्स ऑफिस पर इसका काफी बुरा हाल हुआ था। दरअसल नीरज घायवान के निर्देशन में बनी होमबाउंड जिसे 26 सितंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। जिसकी कमाई रिपोर्ट के अनुसार अनुमानित 5 करोड़ के आसपास रही थी। ये लाइफटाइम कमाई थी।

ये भी पढ़े… Masti 4 Box Office Collection Day 2: पहले वीकेंड में ही मस्ती 4 की खराब शुरुआत जानिए दूसरे दिन की कमाई

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म में दो दोस्तों की कहानी है जो उत्तर भारत के छोटे से गाँव के रहने वाले आम आदमी है। किन्तु दोनों को पुलिस अधिकारी बनने का शोक है। उन्हें लगता है ये नौकरी उन्हें समाज में सम्मान दिलाएगी, जहां वे कई चुनौतियों को पार करते हुए दोनों धीरे-धीर अपने लक्ष्य के करीब तो चले जाते है। किन्तु अचानक देश में लॉकडाउन लग जाता है। जिसके बाद फिल्म में इन दोनों दोस्तों के संघर्षों को इमोशनल पलों के साथ बेहद ही खूबसूरत तरह से दिखाया गया है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment