De De Pyaar De Box Office Collection Day 13: अजय देवगन की ‘दे दे प्यार 2’ को इस वीकेंड जबरदस्त फायदा हुआ सोमवार को भी फिल्म ने करोड़ो में कमाई की है। तथा उसके बाद बीते मंगलवार को भी अजय की ये फिल्म मोटी कमाई करने में सफल रही है। ऐसे में जहां भारत में रफ्तार फिल्म की बनी हुई तो वही विदेशों में भी ‘दे दे प्यार दे 2’ का जलबा देखा जा रहा है। भारत से बाहर ये अच्छी ख़ासी कमाई कर चुकी है। जहां इसने सन ऑफ सरदार 2 से 2 गुना अधिक कलेक्शन किया है।
De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 13-रिपोर्ट के बारें में
दरअसल सुपरस्टार अजय और अन्य तमाम कलाकारों वाली ये मूवी 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसमे जबरदस्त अभिनय और इसकी स्टोरी सिनेमा प्रेमियों को रोमांचक लगी है। यही कारण है कि, भले ही सिनेमाघरों में नई फिल्में आ चुकी है। किन्तु इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की और दर्शकों का रुझान अभी तक नई फिल्मों से अधिक देखा गया है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बाहर की कंट्री में भी अजय की मूवी की काफी पसंद की जा रही है।
ओवरसीज में मचा रही धमाल
जिससे वर्ल्डवाइड ‘DDPYD 2’ 100 करोड़ के करीब है। दरअसल सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन और रकुल की ‘DDPD 2’ ने ओवरसीज 12 दिनों तक 22 करोड़ का बिजनेस किया है। ये आंकड़े एक्टर की पिछली फ्लॉप फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ से 2 गुना ज्यादा है उनकी SOS 2 ने विदशों से महज 9.75 करोड़ ही कमाए थे।

13 दिनों में भारत से हुआ इतना कलेक्शन
बीते दूसरे रविवार के बाद भी अजय की फिल्म को मंगलवार को फायदा हुआ है क्योकि कल हॉलिडे था। जहां इसने 1.75 करोड़ की शानदार कमाई की है। तो वही आज 13वें दिन भी ‘दे दे प्यार 2’ ने 1.25 करोड़ की कमाई की। जिससे भारत से टोटल कमाई सेकनिल्क के अनुसार ‘DDPD 2’ 13 दिनों से 67.6 करोड़ कमा चुकी है।
जाने फिल्म बजट कितना रिकवर कर चुकी है
अजय-रकुल की ये फिल्म रिपोर्ट के अनुसार 100 करोड़ से बनकर तैयार हुई है। ऐसे में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘DDPD 2’ बजट से भले ही दूर है। किन्तु इसके निर्माता लगभग बजट को रिकवर कर चुके है। वर्ल्डवाइड कमाई 90 करोड़ से ज्यादा 97 करोड़ की हो चुकी है। इस हफ्ते दुनिया भर में ‘दे दे प्यार 2’ लागत को वसूल कर प्रॉफ़िट कमाने वाली है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
