Masti 4 Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर धीमी चल रही मस्ती 4, जानिए 7वें दिन का कलेक्शन

Masti 4 Box Office Collection Day 7: तीन मुख्य कलाकारों को लेकर बनाई गई मस्ती 4 जिसका बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन देखने को नहीं मिल रहा है। ये सात दिनों से 20 करोड़ से भी काफी पीछे है। जो दर्शाता है मस्ती 4 कितनी धीमी गति से बॉक्स ऑफिस पर चल रही है। दरअसल आज रितेश देशमुख स्टारर फिल्म का सात वां दिन चलिए जानते है आज Masti 4 Day 7 Collection कितना किया है।

Masti 4 Box Office Collection- धीमी गति से कर रही कमाई

मस्ती फ्रेंचाइजी जिसकी पहली किस्त 2004 में रिलीज हुई थी। उस समय इस तीन कलाकारों वाली फिल्म ने लोगों को एंटरटेन किया था। ऐसे में जबरदस्त रिस्पांस के कारण इसकी सेकंड किस्त भी रिलीज हुई जो साल 2013 में आई तथा तीसरा पार्ट ग्रेट ग्रैंड मस्ती के नाम से रिलीज हुआ तो वही अब चौथी किस्त मस्ती 4 अब रिलीज हुई है। जो दर्शकों को ज्यादा संतुष्ट नहीं कर पा रही, क्योकि सात दिन सिनेमाघरों में बिता लिए है। परंतु इसका ज़ोरदार कारनामा बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिल रहा।

कल रहा इतना कलेक्शन

हालांकि अच्छी बात यह है कि, वीकेंड के बाद इसकी कमाई लाखों में नहीं रही, लेकिन उसके बेहद करीब, बीते तीन दिन पहले रविवार को 3 करोड़ कमाए थे। लेकिन चौथे दिन मस्ती 4 का कलेक्शन 1.6 करोड़ का था। 5वें दिन भी 1.6 करोड़ तो वही धीरे-धीरे कम होते हुए कल छठे दिन 1.08 करोड़ कमाए, जिससे अभी तक ये 15 करोड़ से भी दूर है। आइए जानते है सातवें दिन की कमाई

Masti 4 Box Office Collection Day 7

(Masti 4 Box Office Collection Day 7 की रिपोर्ट) (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

रितेश, विवेक और आफताब की इस मूवी से अधिक कमाई अजय देवगन की ‘दे दे प्यार 2’ और फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ कर रही है। क्योकि इन फिल्मों का सकारात्मक रिस्पांस मस्ती 4 की कमाई पर भारी पड़ रहा है। यही कारण है कि, सातवें दिन मस्ती 4 की ऑक्यूपेंशी बेहद ही निराशाजनक है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार 7वें दिन 0.01 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

Masti 4 Day Collection-लाइव आंकड़े

डे 12.75 करोड़ रुपये
डे 22.75 करोड़ रुपये
डे 33 करोड़ रुपये
डे 41.6 करोड़ रुपये
डे 51.6 करोड़ रुपये
डे 61.08 करोड़ रुपये
डे 70.02 करोड़ रुपये (सुबह 9 बजे तक)

ये भी पढ़े… Dhurandhar Advance Booking Date: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ रिलीज से कई दिन पहले शुरू की जा रही एडवांस बुकिंग

विदेशों से कमाए इतने करोड़

बता दे कि, अभी इसकी कमाई 1 करोड़ के आसपास आ रही है। लेकिन बहुत जल्द इसके कलेक्शन 1 करोड़ से नीचे लाखों में आने वाले है। फ़िहलाल मिलाप मिलन जवेरी द्वारा निर्देशित फिल्म 1.1 करोड़ की कमाई विदेशी से की है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार दुनिया भर में ग्रॉस में मस्ती 4 की कमाई 15 करोड़ को टच कर चुकी है। जबकि भारत से नेट कलेक्शन 12.79 करोड़ का हुआ है।

Note: ध्यान दे लेख में उपस्थित में मस्ती 4 के 7 दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment