Tere Ishq Mein Movie Review in Hindi: धनुष-कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का फर्स्ट रिव्यू आया सामने जानिए कैसा रहा रिस्पांस

Tere Ishq Mein Movie Review in Hindi: हिन्दी और साउथ की ऑडीयंस की नजरें म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ लेकर है। पिछले कई दिनों से इस फिल्म के रिव्यू के लिए सिनेमा प्रेमी काफी इंतेजार कर रहे थे। ऐसे में अब धनुष और कृति सेनन की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आउट हो चुका है। जिस तरह से दर्शक इस फिल्म पर काफी विश्वास दिखा रहे है क्या रिव्यू सकारात्मक है चलिए जानते है Tere Ishk Mein First Review कैसा रहा है।

Tere Ishq Mein Movie Review in Hindi

सिनेमा प्रेमियों के लिए फिर से म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म रिलीज होने वाली है। जिसका बज दर्शकों के बीच ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैयारा’ से कम नहीं है। क्योकि रिलीज से पहले इस फिल्म का भी माहौल सैयारा की तरह इसके जबरदस्त गानों ने बना दिया है। ट्रेलर को पहले ही अच्छा रिस्पांस मिला था। ऐसे में अब सिनेमा प्रेमियों के लिए इसका रिव्यू सामने आ चुका है। जहां ‘तेरे इश्क में’ सकारात्मक रही रही है।

Tere Ishq Mein Review-कैसा रहा

दरअसल रिलीज से पहले आलोचकों की और से फिल्म की समीक्षा की जा रही है। जिसमे इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में क्लाइमेक्स और धनुष-कृति की परफॉरर्मेंस को करियर की सबसे शानदार बताया गया है। उमेर संधु ने फर्स्ट रिव्यू जारी करते हुए अपने शब्दों में इसकी काफी प्रशंसा की है। यहा तक उन्होंने लीड कलाकार धनुष, कृति सेनन का अभिनय देख, उन्हें अवॉर्ड का हकदार बताया है।

उन्होंने कहाँ फिल्म की जान BGM! क्लाइमेक्स के साथ इसके रोंगटे खड़े कर देने वाले पल है। फिल्म में दोनों का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। जिसमे इमोशनल से भरे इसके पहलू और रोमांचक सफर में ले जाती इसकी इंतरेस्टिंग कहानी, जो यंग ऑडीयंस के लिए पैसा वसूल एंटरटेनर फिल्म साबित होगी। जो रुलाएगी भी उन्होंने इस भावनात्मक रोमांटिक कहानी को 2025 की सर्वश्रेष्ठ बताया है।

ये भी पढ़े…Masti 4 Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर धीमी चल रही मस्ती 4, जानिए 7वें दिन का कलेक्शन

एडवांस बुकिंग में दिखा कमाल का प्रदर्शन

रिलीज से पहले हिट कहना जल्द बाजी होगी, हालांकि एडवांस बुकिंग को देखकर ऐसे संकेत माने जा रहे है। क्योकि इस समय यंग ऑडीयंस इस तरह की फिल्मों की और ज्यादा अट्रैक्टिव हो रही है। साथ ही इसका फर्स्ट रिव्यू भी सकारात्मक है

जिससे कल पहले दिन दर्शकों की बड़ी संख्या टिकट घर की और देखने को मिल सकती है। फ़िहलाल एडवांस बुकिंग में धनुष-कृति की फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। रिलीज से पहले ही सेकनिल्क के अनुसार इसने हिन्दी, तमिल से 1 लाख 7 हजार 402 टिकट सोल्ड किए है। इन 2 भाषा से ही ये 5.32 करोड़ का कलेक्शन बुकिंग के माध्यम से कर चुकी है। जबकि इसमे तेलुगु भाषा के आंकड़े नहीं है।

ये भी पढ़े…Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 1: ‘तेरे इश्क में’ फिल्म का दिखा बॉक्स ऑफिस पर जलबा, पहले दिन तोड़ रही इन फिल्मों के रिकॉर्ड

पहले दिन करेगी इतनी कमाई

ऑडीयंस के बीच में क्रेज को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट ने ‘तेरे इश्क में’ फिल्म दिन की कमाई को लेकर भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि, ये बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग ले रही है। जो हिन्दी से 15 करोड़ और तेलुगु, तमिल से 6 करोड़ यानि पहले दिन का कलेक्शन 20 से अधिक बताया जा रहा है। हालांकि कल 18 नवंबर को स्पष्ट होने वाला है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment