Gustaakh Ishq Box Office Collection Day 1: मजेदार प्रेम कहानी को दिखाती फिल्म ‘गुश्ताख इश्क’ जानिए पहले दिन की कमाई

Gustaakh Ishq Box Office Collection Day 1: कई दिनों से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही विजय और फातिमा सना शेख की ‘गुश्ताख इश्क’ आज से सिनेमाघरों में उपलब्ध हो चुकी है। जहां अपने दिलचप्स कहानी से लोगों को एंटरटेन करने वाली फिल्म है। लेकिन क्या ये रोमांटिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जलबा दिखा रही है। दरअसल इस मूवी का क्लैश ‘तेरे इश्क में’ फिल्म के साथ हुआ है। चलिए जानते है इसके सामने Gushtaakh Ishq Day 1 Collection कितना किया है।

Gustaakh Ishq Box Office Collection- रिव्यू मिल रहे शानदार

विभु पुरी के डायरेक्शन में बनी गुश्ताख इश्क जो अपनी रोमांचक कहानी से दर्शकों का दिल जीतने का वादा करती है। जिसमे विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की जोड़ी बड़े पर्दे की स्क्रीन पर पहली बार नजर आई है। जिसमे मुख्य किरदार में दिग्गज एक्टर नसरीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी भी है। जिनका अभिनय और कहानी को शुरुआती दिन ठीक ठाक रिस्पांस मिल रहा है।

दरअसल दर्शकों की और से इसे रोमांच से भरपूर एक मजेदार रोमांस, ड्रामा फिल्म बता रहे है। जिसमे प्रभावशाली शायरी कमाल की है। फिल्म में नसरुद्दीन का किरदार आपको जरा भी निराश नहीं करेगा। तो वही विजय और फातिमा की प्रेम कहानी आपको सिनेमाघरों में लास्ट तक बांधे रखेंगी, बता दे कि, सोशल मीडिया पर दर्शकों की और से इसे ऐसे ही कुछ जबरदस्त रिव्यू मिल रहे है।

ये भी पढ़े… Tere Ishq Mein Movie Review in Hindi: धनुष-कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का फर्स्ट रिव्यू आया सामने जानिए कैसा रहा रिस्पांस

Gustaakh Ishq Box Office Collection Day 1

(Gustaakh Ishq Box Office Collection Day 1 की रिपोर्ट)

हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रभाव ज्यादा अच्छा नजर नहीं आ रहा, जिससे पहले दिन इसकी साधारण शुरुआत हो रही है। दरअसल इसका सामना साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के साथ हुआ है। दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन है। जहां ज्यादा दर्शक ओपनिंग डे पर धनुष-कृति सेनन अभिनीत फिल्म की और आकर्षित हो रहे है। यही बजह है इसकी साधारण ऑक्यूपेंशी है। दरअसल सुबह 8 बजे तक सेकनिल्क के अनुसार ‘गुश्ताख इश्क’ पहले दिन 0.03 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

Gustaakh Ishq Day 1 Collection-लाइव आंकड़े

DayIndian Net Collection
Day 10.02 करोड़ रुपये (सुबह 8 बजे तक)

ये भी पढ़े… Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 1: ‘तेरे इश्क में’ फिल्म का दिखा बॉक्स ऑफिस पर जलबा, पहले दिन तोड़ रही इन फिल्मों के रिकॉर्ड

क्या है फिल्म की कहानी

विभु पुरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गुश्ताख इश्क’ जिसमे नवाब सैफुद्दीन रहमान और मिन्नी के खामौशी प्रेम कहानी और गुरु कवि अजीज पर आधारित है। जिसमे दिखाया गया नवाबुद्दीन अपने पिता प्रिटिंग प्रेस को बचाने के लिए कवि अजीज का शिष्य बनता है। जहां उसकी उसकी (कवि अजीज) की बेटी मिन्नी से मुलाकात होती है। धीरे-धीरे दोनों प्यार करने लगते है। किन्तु बाद में उसे एक चुनाव करना पड़ता है।

बता दे कि, नवाबुद्दीन सैफुद्दीन शिष्य की भूमिका में विजय वर्मा नजर आए है। नसीरुद्दीन शाह गुरु कवि अजीज बने है। तो वही मुन्नी का किरदार का फातिमा सना सेख ने निभाया है।

Note: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित ‘गुश्ताख इश्क’ में पहले दिन के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment