Dhurandhar Budget: 100-200 करोड़ नहीं बल्कि रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बनी है तगड़े बजट के साथ जानिए फिल्म की लागत

Dhurandhar Budget: रणवीर सिंह और कई बड़े कलाकारों वाली फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ऐसे में जो बज रिलीज से पहले दर्शकों के बीच धुरंधर को लेकर आ रहा था। रिलीज के बाद भी कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिल रहा है। दर्शकों का फिल्म के लिए उत्साह नजर आ रहा है। हालांकि इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग नहीं ली, ऐसे में क्या फिल्म के लिए हिट होना मुश्किल पड़ सकता है। दरअसल फिल्म पर जो पैसा खर्च किया गया है। वो बेहद ज्यादा है चलिए जानते है Dhurandhar Movie का Budget कितना है

Dhurandhar Budget

रणवीर सिंह जिन्होंने अपनी मौजूदा फिल्म पर काफी मेहनत की है। दर्शकों को रिलीज होते ये मूवी पसंद आ रही है।अब तक धुरंधर को ठीक ठाक रिव्यू मिल रहे है। हालांकि कुछ लोगों को ये फिल्म संतुष्ट नहीं कर पाई है। लेकिन फिर भी पहले दिन सिनेमाघरों में ‘धुरंधर’ के लिए भीड़ नजर आई है। जिससे रणवीर सिंह की ये फिल्म हाल ही में रिलीज हुई ‘तेरे इश्क में’ के पहले दिन की कमाई को पछाड़ चुकी है। फ़िहलाल एक्शन से भरपूर इस जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म को मोटे बजट के साथ बनाया गया है।

Dhurandhar Movie Budget कितना है?

आदित्य धर की और से निर्देशित रणवीर सिंह की फिल्म में कमाल के एक्शन दिखाए गए है। जिसमे फिल्माने में निर्माता को बड़े बजट का इस्तेमाल करना पड़ा है। जिससे 2025 की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन चुकी है। दरअसल रिपोर्ट के अनुसार धुरंधर का बजट अनुमानित तौर पर 280 करोड़ का है।

पहले दिन की कमाई: 27 करोड़ रुपये

Dhurandhar Movie Budget की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

2025 में इन फिल्मों का रहा सबसे अधिक बजट

नीचे कुछ फिल्मों का बजट IMDB की रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है….

फिल्म का नाम बजट रिलीज डेट
वॉर 2400 करोड़ रुपये2025
कुली350 करोड़ रुपये2025
हाउसफुल 5224 करोड़ रुपये2025
गेम चेंजर300 करोड़ रुपये2025
सिकंदर200 करोड़ रुपये2025
विदायमुयाची200 करोड़ रुपये2025
हरि हर वीरा मल्लू250 करोड़ रुपये2025
ठग लाइफ200 करोड़ रुपये2025

ये भी पढ़े… Dhurandhar Box Office Collection Day 2:धुरंधर ने तोड़ा सैयारा का रिकॉर्ड, दूसरे दिन शनिवार को भी कर रही तगड़ी कमाई

फिल्म के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी

  • धुरंधर मूवी की कहानी: फिल्म कथित तौर पर रियल घटना पर आधारित बताई जा रही है। जो 2001 भारतीय संसद पर हुए हमले पर बेस्ड है। जो भारत के प्रमुख खुफिया ब्यूरो अजीत दोभाल पर के एक मिशन पर केन्द्रित बताई जा रही है। उनकी इस भूमिका में आर माधवन नजर आए है।
  • मुख्य स्टार कास्ट: रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन
  • फिल्म का रनटाइम: 214 मिनट
  • निर्देशक, लेखक: आदित्य धर
  • रणवीर सिंह: जासूसी की भूमिका में है
  • संजय दत्त: पाकिस्तान पुलिस आधिकारी के रोल में
  • अर्जुन रामपाल: इलियास कश्मीरी के रोल में
  • आर माधवन: अजीत डोभाल
  • आइटम डांसर के रोल में: क्रिस्टल डिसूजा
Sharing Is Caring:

Leave a Comment