Hector को बाहर फेकने आ गई New Tata Safari 2024 Car, इंजन में सबसे बेस्ट

यदि आप फोर व्हीलर गड़ियों से प्यार करते हैं। तो टाटा कंपनी आपके लिए सफारी 2024 की नई अपडेटेड वर्जन New Tata Safari 2024 Car लेकर आई हैं। जी हा दोस्तों टाटा ने नई-नई गाड़ियो की डिमांड को देखते हुए न्यू सफारी कार को मार्केट में लॉन्च कर दिया हैं।

यदि आप इस टाटा सफारी को खरीदने की सोच रहे हैं तो, साल 2024 के अंदर ये गाड़ी अन्य गाड़ियों के मुक़ाबले काफी बेहतर होने वाली हैं। जिसमे फीचर काफी शानदार होने वाले हैं। आपको बता कि, ये गाड़ी इंडियन मार्केट में सबसे शानदार मानी जा रही हैं। एसयूवी सेगमेंट की, तो आइए जानते हैं इस गाड़ी के बारें में

New Tata Safari 2024 Car Features

टाटा की गाड़ियों के फीचर्स भारतीय बाजार में काफी पसंद किए जाते हैं। जिससे लोग इनकी गाड़ियों काफी पसंद करते हैं। लेकिन अगर बात करें इस गाड़ी की तो, टाटा कंपनी कार के अंदर बेहतरीन टच स्क्रीन 12.3 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ के साथ वायरलेस फोन चर्जिंग, और डिजिटल ड्राइवर डिस्पले 10.25 का एप्पल कर प्ले, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, Panoramic Sunroof, ड्यूल जॉन ऑटोमोटिक एसी, एयर प्यूरीफायर, और हवादार सीटें 6 वें पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीटें जैसी अन्य प्रकार की के बहतरीन फीचर्स इस गाड़ी में इस्तेमाल किए गए हैं।

New Tata Safari 2024 
New Tata Safari 2024 Car
Tata Safari

New Tata Safari 2024 Car Engine

अगर बात करें, इस सफारी गाड़ी के इंजन की तो टाटा ने इसके इंजन को पावर और बेहतर करने के लिए इसमे 2 लीटर की डीजल इंजन की सुविधा दी हैं। जो काफी ठीक भी हैं। जो इसे और भी परफॉरमेंस में बेहतरीन बनाती हैं। और इसी के साथ इस इंजन पावर के साथ ये गाड़ी बेहतरीन माइलेज देने की छमता भी रखती हैं। टाटा की इस सफारी में 6 मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6 ही ऑटोमेटिक देखने को मिलते हैं।

New Tata Safari 2024 Car Price

इस सफारी कार की कीमत (Price) की बात करें तो, टाटा की ये गाड़ी कीमत के मामले काफी बाकी गाड़ियो से काफी अच्छी हैं। टाटा ने अपनी नई सफारी को 17 लाख रुपये में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया हैं। जो एक बेहतर कीमत हैं इस गाड़ी के फीचर्स को देखते हुये हैं। आपको बता दे कि, New Tata Safari 2024 Car टॉप वैरियंट प्राइस 27 लाख रुपये तक जाती है। यदि आपको इस गाड़ी के फीचर्स अच्छे लगे तो आप इसे आसनी घर ला सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment