Aamir Khan करेंगे तीसरी शादी? बोले.. “मेँ अब 59 साल हो गया हूं और…”

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट के नाम से प्रसिद्ध आमिर खान (Aamir Khan) इस वक्त अपने ब्यान को लेकर काफी चर्चा में बने हुए वें अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारें में नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के बारें में जी हा, उन्हों ने अपनी शादी को लेकर चौकाने वाला बयान दिया हैं।

आपको बता दे कि, आमिर खान ने अभी तक दो शादी की हैं। और दोनों ही शादी उनकी पहली ही टूट चुकी हैं। आमिर खान ने अपनी पहली शादी अपने फिल्मी करियर के शुरुआत में रीना दत्ता से की थी। तो वही दूसरी शादी उन्होंने किरण राव के साथ साल 2005 में की थी। लेकिन अब वे अकेले हैं।

किरण राव के साथ Aamir Khan का तलाक होने के बाद खबरे आई थी कि, जल्द ही वें तीसरी शादी करने वाले हैं। ये खबरे खबरे काफी वायरल भी हुई थी। लेकिन इसी के चलते उन्होंने अपनी शादी को लेकर बेहतरीन खुलासा किया हैं। एक्टर ने अभी हाल ही में अपनी तीसरी शादी करने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। और जो उन्हों ने अपनी शादी और उम्र को लेकर जो कहा वो उनके फैंस के लिए काफी हैरान करने वाला हैं।

aamir khan
Aamir khan

Aamir Khan ने तीसरी शादी को लेकर क्या बोले?

एक्टर ने कहा, “मैं 59 साल हो गया हूं, अब मुझे नहीं लगता हूं में शादी कर पाऊँगा, मुझे मुश्किल लग रहा हैं, मेरी जिंदगी में अभी काफी सारे रिश्ते हैं। मैं फिर परिवार के लिए जुड़ गया हूं, मेरे साथ मेरे बच्चे, भाई, बहन हैं। जो मेरे करीब हैं मैं उन लोगों के साथ काफी खुश हैं। मैं अब अपने आप को बेहतर इंसान बनने के लिए काम कर हूं।”

Amir Khan का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। आपको बता दे कि, उतनी पर्सनल लाइफ शुरू से ही काफी उतार चढ़ाव वाली रही हैं। बता दे कि, उनकी पहली शादी से दो बच्चे हैं जिनका नाम जुनैद और आइरा हैं। जुनैद ने इस साल अपने करियर की शुरुआत ‘महराज’ फिल्म से की थी जिसे नेटफ़िलिक्स पर रिलीज किया गया था। तो वही उनकी बेटी आइरा ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ इस शादी कर ली हैं। तो वही किरण राव का एक बेटा हैं जिसका नाम आजाद राव खान हैं। बता दे कि, उनका नाम ‘दंगाल’ एक्ट्रेस फातिमा सना सेख के साथ भी जुड़ा हैं।

वर्कफ्रेंट

अगर बार करें, उनके वर्कफ्रंट की तो, उन्होने ने अपनी आखरी फिल्म 2022 में ‘लाल सिंह चड्डा’ की थी। जिसे ऑडीयंस ने ना पसंद किया था। ये फिल्म उनके करियर की एक बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी। इसमे उनके साथ करीना कपूर खान भी लीड रोल में थी। जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी। लेकिन अब जल्द ही उनके अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ बड़े पर्दे पर देखा जाएंगा।

इसके अलबा उन्होंने सनी देओल के साथ हाथ मिलाया हैं। जी हा आमिर खान उनकी साथ पहली बार ‘लाहौर 1947’ में करेंगे वें इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे तो वही, राजकुमार संतोषी इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे इस फिल्म लगभग सभी सुटिंग पूरी हो चुकी हैं। इसे अगले साल 2025 मे रिलीज करने की तैयारी चल रही हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment