अगर हम होंडा के नए अपकमिंग सेगमेंट को देखो तो होंडा कंपनी जल्दी ही अपनी सबसे बेहतरीन और सबसे ज्यादा पसंद की जानी वाली स्कूटर एक्टिवा को 7G सेगमेंट (Honda Activa 7G Scooter) के साथ मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में लग रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा हैं कि, होंडा कंपनी का नया अपकमिंग स्कूटर दमदार फीचर्स और बेस्ट इंजन के साथ देख्न को मिलने वाला हैं। ये अपकमिंग स्कूटर बजट में काफी सस्ता और माइलेज के मामले में काफी बेहतर होने वाला हैं। तो आइए जानते हैं होंडा के इस अपकमिंग स्कूटर के बारें में।
Honda Activa 7G Scooter
दोस्तों इंडियन मार्केट में होंडा एक्टिवा स्कूटर का अपना अलग ही रुतबा है। एक्टिवा सेगमेंट भारतीय बाजार के दोपहिया वाहन में सबसे ज्यादा बिकने वाला बाहन हैं। इसके दमदार फीचर्स, माइलेज और अच्छे लुक के कारण ही लोगों का काफी बिश्वास बना हुआ हैं। जिसके कारण स्कूटर खरीदने वाले लोग अपनी पहली चॉइस होंडा एक्टिवा को ही मानते हैं।
New Honda Activa 7G Scooter Features
रिपोर्ट के मुताबिक इस होंडा के नए स्कूटर में इंजन काफी अच्छा होना वाला हैं। कंपनी इस स्कूटर में अपनी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और 10 इंच के रियर व्हील, के साथ 12 इंच का फ्रंट, अलॉय व्हील, स्टार्ट स्टॉप स्विच वटन, और साइलेंट स्टार्टर और डिस्क ब्रेक जैसे अन्य प्रकार के बेहतरीन फीचर्स इस्तेमाल कर सकती हैं।
New Honda Activa 7G Scooter Engine
इस एक्टिवा स्कूटर के इंजन कि बात की जाएं तो, खबरों के अनुसार बताया जा रहा हैं। कि, होंडा इस बार इसके इंजन को 109.7 सीसी के साथ सिंगल सिलेंडर वाला एयर कूल्ड इंजन का उपयोग कर सकती हैं। इस नए बेहतरीन इंजन के साथ एक्टिवा 7G शानदार परफ़ोर्मेंस के साथ ही इसका माइलेज 40 किलो मीटर प्रति लीटर होंगा। इसके अलावा इसमे 5.2 लीटर की फ्यूल टैंक की कैपेसिटी देखने को मिल सकती हैं।
ये भी पढ़े…New Tata Safari 2024 Car, इंजन में सबसे बेस्ट
New Honda Ativa 7G Scooter Price
होंडा के इस एक्टिवा 7G के प्राइस की बात की जाए तो ये प्राइस के मामले मे काफी शानदार होने वाला हैं। जी हा इस स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में मात्र 80000 से 90000 रुपये के साथ लॉन्च हो सकता हैं।
बता दे कि, होंडा एक्टिवा 6G को पहले ही लॉन्च किया जा चुका हैं। जिसकी प्राइस 110 सीसी बाले मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस शुरू 76,234 रुपये से होती हैं। इसमे इस एक्टिवा 6G में कई वेरिएंट आते हैं। जिसकी कीमत एक्स शोरूम अलग-अलग होंगी लेकिन इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 82,734 रुपये हैं एक्स शोरूम
honda activa 7g launch date
भारतीय बाजार में ये 6 रंगो के साथ इसे बेचा जा रहा हैं। फ़िहलाल देखना होंगा की Honda Activa 7G Scooter जब लॉन्च होंगा तो इसे लोगो की तरफ से किस तरह का रिस्पंस मिलता हैं। कई रिपोर्ट में कहा गया कि, होंडा की नई एक्टिवा 7G अक्टूबर में लॉन्च हो सकती हैं।