Credit: Insta/iamsrk

बॉलीवुड के किंग खान आज अपना 59 साल के हो गए है। ऐसे मे इस खास मौके पर उनके कमबैक पर खास नजर डालेंगे। 

Credit: Insta/iamsrk

शाहरुख खान ने जब अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी तब से लेकर उन्हों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा था।

Credit: Insta/iamsrk

क्योकि हर साल उन्हों ने एक बड़ कर एक फिल्में भारतीय सिनेमा को दी हैं। लेकिन कुछ साल पहले उनका करियर कुछ खास नहीं चल रहा था। 

Credit: Insta/iamsrk

2018 मे आई 'जीरो' जोकि बूरी तरह से फ्लॉप हुई थी। ऐसे मे सबको लगने लगा था। अब शाहरुख खान कभी कमबैक नहीं कर पाएंगे। 

Credit: Insta/iamsrk

लेकिन एक साल में उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई जिसने सब कुछ बदल दिया हैं। जी हा ये तीन फिल्में 'जवान, पठान, डंकी हैं। 

लेकिन एक साल में उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई जिसने सब कुछ बदल दिया हैं। जी हा ये तीन फिल्में 'जवान, पठान, डंकी हैं। 

Credit: Insta/iamsrk

इन फिल्मों ने न केवल उन्हें फिर से किंग बना दिया बल्कि, हिन्दी सिनेमा को एक गर्ब महसूस करा दिया थ ।

इन फिल्मों ने न केवल उन्हें फिर से किंग बना दिया बल्कि, हिन्दी सिनेमा को एक गर्ब महसूस करा दिया थ ।

Credit: Insta/iamsrk

जी हा जवान और पठान ने एक इतिहासिक कमाई के साथ इन दोनों फिल्मों ने 1000 रुपए से ज्यादा की कमाई की हैं।

Credit: Insta/iamsrk

बता दे की एक साल में 2 एक हजार करोड़ी फिल्म देने वाले वे इंडिया के पहले एक्टर बन गए हैं।

Credit: Insta/iamsrk

साथ ही हिन्दी सिनेमा के दूसरे ऐसे एक्टर जिनकी फिल्म 1 हजार करोड़ क्लब में शामिल हैं।    

Credit: Insta/iamsrk

आज के टाइम शाहरुख खान खान पास के कई महंगी फिल्में शामिल है जिसमे 'किंग' 'टाइगर vs पठान' भी है।