Brother Ott Release Date: थिएटर के बाद ब्रदर इस दिन इस प्लेटफॉर्म हो रही रिलीज

Brother Ott Release Date: थिएटर के बाद ब्रदर इस दिन इस प्लेटफॉर्म हो रही रिलीज तमिल सिनेमा की जयम रवि (Jayam Ravi) और प्रियंका मोहन (Priyanka Mohan) की कॉमेडी फिल्म ब्रदर जिसमे इन दोनों की जोड़ी को लोगों ने पसंद किया हैं। हालांकि फिल्म की कमाई ने मेकर्स को खुस नहीं किया हैं। ऐसे मे थिएटर मे बड़े पर्दे पर देखने के बाद अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म देख सकते हैं। जिसकी अपडेट सामने आ गई हैं। आइए जानते हैं। ब्रदर को मोबाइल स्क्रीन पर कब रिलीज किया जा रहा हैं और इसे किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

Brother Ott Release Date

पिछले महीने मे दिवाली के मौके पर 31 अक्टूबर को रिलीज होने वाली तमिल सिनेमा की कॉमेडी फिल्म ‘ब्रदर’ जिसके लीड मे हमे जयम रवि और प्रियंका मोहन नजर आई हैं। जिनकी जोड़ी को एक साथ देखने के फैंस काफी एक्साइटेड थे। इसके अलाबा इसमे नटराजन सुब्रमण्यम और भूमिका चावला जैसी शानदार कलाकार नजर आई थी। जिसका डायरेक्टर एम राजेश हैं साथ ही इसके लेखक भी। जो इससे पहले कई सफल फिल्म बने चुके हैं।

ब्रदर मे आपको कॉमेडी के साथ एक्शन का फुल डोज़ मिलेंगा, दर्शक जयम और प्रियंका के जोड़ी को पसंद का रहे हैं। हालांकि कमाई इसने कुछ खास नहीं की हैं। जिसका प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब रहा हैं।

ब्रदर इस ओटीटी पर ही रिलीज

फ़िहलाल अब इसे थिएटर के बाद मेकर्स ओटीटी पर रिलीज करने की प्लानिग बना रहे हैं। जी हा, इस फिल्म के ओटीटी रिलीज को एक एक अपडेट सामने आई हैं। छोटी स्क्रीन पर देखने के लिए दर्शक अब ‘ब्रदर’ को जी5 पर देख सकते है। रिपोर्ट के अनुसार ब्रदर की जी5 पर स्ट्रीम होने जा रही हैं। इसके अलाबा ये फिल्म जी तमिल पर भी स्ट्रीम होंगी। लेकिन जानकारी के लिए बता दे की, ब्रदर की ओटीटी रिलीज डेट के बारें मे ऑफिसियल बयान अभी तक सामने नहीं आया हैं। उम्मीदें हैं जल्द ही ब्रदर की ओटीटी रिलीज डेट आ सकती हैं।

Brother Ott Release Date
Brother Ott Release Date

Brother Box Office Collection Day 15

ब्रदर जिसका बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन खराब साबित हुआ हैं। ब्रदर जो छुट्टी के दिनों मे भी ऑडीयंस को सिनेमाघरों मे लाने मे नाकामयाब रही हैं। जिसकी बजह इसने काफी कम कमाई की हैं। जी हा इसे रिलीज हुए 15 दिन हो गए हैं। जिसका बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस इस तरह की हैं। कोइमोई के अनुसार इस तमिल फिल्म ने 15 कल 15 वें दिन महज 0.01 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया हैं।

इसी के साथ ब्रदर का टोटल 15 दिनों का इंडियन नेट कलेक्शन 9.3 करोड़ रुपए का हो चुका है तो वही इसकी ग्रोस कमाई 10.97 करोड़ की हो चुकी हैं। ऐसे मे ब्रदर अपने बजट को भी नहीं निकाल पर रही हैं हालांकि जयम रवि की इस फिल्म का बजट सामने नहीं आया है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment