Kanguva Box Office Collection Day 11: कंगुवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11 का कितना रहा

सूर्या की फांतासी एक्शन फिल्म Kanguva Box Office Collection Day 11 की रिपोर्ट लेकर आए जिसके कलेक्शन देख कर विश्वास नहीं हो रहा है। ये इतनी कम कमाई कैसे कर सकती है। लेकिन ये सच हैं। जी हा दरअसल कंगुवा को लेकर रिलीज से पहले इसकी कमाई को लेकर जो एक्सपेक्टेशन थी वो इससे कही ज्यादा थी। लेकिन जब ये रिलीज हुई तो, पहले दिन तो कुछ ठीक कमाई की लेकिन ओपनिंग डे के बाद सभी भाषा से डबल डिजिट के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई।

फ़िहलाल हम कंगुवा के 10 दिनों के टोटल सभी भाषा के कलेक्शन लेकर आए साथ ही आज Kanguva Box Office Collection Day 11 की रिपोर्ट भी बताएंगे, ये फिल्म आज कितना कलेक्शन कर सकती हैं।

Kanguva Box Office Collection

कंगूवा जो साउथ सिनेमा की एक तमिल फिल्म है। जिसका बज न केवल साउथ मे था बल्कि हिन्दी मे भी काफी ज्यादा बताया जा रहा था। लेकिन जब ये बॉक्स ऑफिस पर लगी तो, सबको हैरान कर दिया हैं। जी हा मेकर्स ने इसे भारी भरकम बजट के साथ बनाया, जिसमे बेहतरीन एक्शन सीन देखने को मिल रहे हैं। लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हो रही हैं। फ़िहलाल कंगुवा के कलेक्शन जान लेते हैं।

लगभग 350 करोड़ रुपए से बनने वाली वाली ‘कंगुवा’ जिसे बड़े स्तर पर इंडिया ही नहीं बल्कि ओवरसीज मे भी रिलीज किया गया था। जिसके लीड रोल मे सूर्या, बॉबी देओल, दिशा पटानी और आराश शाह नजर आए हैं। निर्माता ने फिल्म का इतना तगड़ा बज बना रखता था। की हर कोई कंगुवा को लेकर एक्साइटेड था।

लेकिन जब ये रिलीज हुई तो, कंगुवा को ऑडीयंस की तरफ से खराब रिस्पांस मिला, जिसकी बजह इसने पहले दिन तो सभी भाषा से 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। और कमाए थे ओपनिंग डे पर 24 करोड़ (सेकनिल्क के अनुसार) लेकिन दूसरे दिन कंगुवा ने सभी भाषाओ से 10 करोड़ के आंकड़े को भी पार नहीं पार नहीं सकी।

Kanguva Box Office Collection Day 11
Kanguva Box Office Collection Day 11

Kanguva Week Collection

लेकीन अब तो इसका हाल और भी ज्यादा खराब हो गया हैं। हर दिन कंगुवा के कलेक्शन मे गिराबट देखने को मिल रही हैं। इसने 8 दिनों के हफ्ते मे इंडिया से मात्र 64.3 करोड़ रुपये की ही कमाई की हैं। जिसमे से कंगुवा ने तमिल से 8 दिनों मे 35.63 करोड़ रुपये कमाए, तो वही हिन्दी से 13.35 करोड़ रुपये, कन्नड से 0.15 करोड़, मलयालम से 0.14 करोड़ और तेलुगु से 15.03 करोड़ की ही कमाई की हैं।

Kanguva Box Office Collection Day 10

अब कंगुवा का दूसरा वीक चल रहा हैं। लेकिन वीकेंड होने के बाद भी ये एवरेज कमाई करने मे भी नाकामयाब हो रही है। शुक्रवार को इस तमिल फिल्म ने 9 वें दिन इंडिया से 0.7 करोड़ रुपये कमाए तो वही कल इसका शनिवार था जहा से 10 वें दिन कंगुवा ने सेकनिल्क के अनुसार महज 1.10 करोड़ की अनुमानित कमाई की है। ऐसे मे भारी बजट के साथ बनने वाली कंगुवा का टोटल 10 दिनों इंडियन नेट कलेक्शन 66.1 करोड़ रुपये का हो चुका हैं।

Kanguva Box Office Collection Day 11

अगर बात करें आज की तो, कंगुवा का आज दूसरा रविवार हैं। छुट्टी होने के बाद भी ये काफी कम कमाई करती दिख रही हैं। सेकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार अभी तक Kanguva Day 11 Collection 0.0 करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैं। आज भी कंगुवा खुछ खास परफ़ोर्मेंस नहीं कर रही हैं। जिससे साफ जाहिर होता हैं। की कंगुवा को दर्शको ने नकार दिया है।

Kanguva Day Wise Collection

DayIndian Net Collection (सभी भाषा का)
1 24 करोड़ रुपए
2 9.5 करोड़ रुपए
3 9.85 रुपए
4 10.25
5 3.15
6 3.25
7 2.4
8 1.9
पहला हफ्ते के कलेक्शन64.3 (तमिल से 35.63 Cr, हिन्दी से 13.35 Cr, कन्नड से 0.15 Cr, मलयालम से 0.14 Cr, तेलुगु से 15.03 Cr
9 0.7
10 1.1 करोड़ (अनुमानित

कंगुवा से ये उम्मीदें नहीं थी।

कंगुवा जिसे मेकर्स ने तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनाने के लिए काफी पैसा खर्च किया है। कंगुवा का नॉर्थ इंडिया मे भी काफी प्रोमोशन किया था। जिससे कयास लगाए जा रहे थे। की साउथ के साथ-साथ हिन्दी मे भी रिकॉर्ड बनाएंगी, लेकिन सबका ध्यान इस फिल्म पर तब गया जब इस फिल्म के मेकर्स ने ये बयान देकर सबको चौका दिया था की अपने लाइफटाइम मे 2000 करोड़ रुपये की कमाई करेंगी।

फ़िहलाल अब जिस तरह से इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आ रहे हैं। उसको लेकर किसी को भी उम्मीदें नहीं थी की ये मच अवेटेड फिल्म इतनी कम कर सकती हैं। फ़िहलाल देखते है कंगुवा 100 करोड़ के आंकड़े को टच करेंगी या नहीं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment