Tanhaji Part 2: तानाजी के सीक्वल मे अजय देवगन से भिड़ेंगे ऋतिक रोशन

Tanhaji Part 2: अजय देवगन (Ajay Devgn) के फैंस के लिए एक और खुस खबरी आ गई हैं। जी हा ये खबर सुनने के बाद फैंस खुस होने वाले है। डरअसल अजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर (Tanhaji) के सीक्वल बनाया जा रहा हैं। जिसमे अजय देवगन के साथ एक और सुपर स्टार नजर आने वाला है।

तानाजी के सीक्वल लगी मुहर (Tanhaji Part 2)

अजय देवगन की सिंघम अगेन ने क्लैश के दौरान 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना एक बड़ी बात है। ये फिल्म भले ही बजट के पास न पहुंची हो लेकिन इतनी शानदार कमाई जो ये दर्शाती हैं की अजय देवगन अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपने फिल्मों को मोटी कमाई कराने मे सक्षम है। यही कारण हैं। अजय देवगन एक बार फिर से सिंघम की तरह ही अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल लेके आ रहे है।

जी हा दोस्तों साल 2020 तो याद होंगा इस साल उनकी इतिहासिक फिल्म Tanhaji ने सिनेमाघरों मे एंट्री मारी थी। जिसके ने केवल एक्शन सीन को पसंद किया गया बल्कि, अजय देवगन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी इसने उस दौरान मोटी कमाई की थी। ऐसे मे अजय देवगन और इसके डायरेक्टर ओम राउत ने तानाजी के सीक्वल के लिए हाथ मिलाया हैं। जिसके पार्ट 2 के लिए लगभग पूरी तरह से मुहर लग चुकी है।

कहानी पर हो चुका काम

मिड-डे के रिपोर्ट के अनुसार तानाजी के दूसरे भाग के लिए राउत और अजय के बीच इस प्रोजेक्ट के लिए कई मुलाक़ात हो चुकी हैं। इसमे इस बार गुमनाम योद्धा की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएंगा। खबरों के माने तो, इसके पार्ट 2 के लिए कहानी की तैयारी शुरू हो गई है। इस फिल्म मे भारतीय इतिहास की ऐसी कहानी को बड़े पर्दे पर उतारा जाएंगा, जिनके बारें मे आज के समय मे कोई नहीं जानता हो, अजय और राउत दोनों इस पर तेजी से काम कर रहे है।

तानाजी के सीक्वल मे अजय और ऋतिक एक साथ (Ajay Devgn And Hrithik Roshan)

जी हा दोस्तों जहा इसके पहले पार्ट मे तानाजी मे अजय देवगन के साथ सैफ अली खान नजर आए थे। लेकिन इस वार ये नहीं बल्कि ऋतिक रोशन नजर आने वाले हैं कई रिपोर्ट मे दावा किया जा रहा की मुख्य भूमिका के लिए ऋतिक रोशन से तानाजी के सीक्वल के लिए संपर्क किया गया हैं। जिसमे उनका रोल विलेन का राहेंगा। फ़िहलाल अभी इसकी कोई ऑफिसयल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जल्द ही तानाजी के सीक्वल के लिए अधिकारिक पुष्टि होने वाली हैं।

तानाजी ने की थी ब्लॉकबस्टर कमाई

जानकारी के लिए बता दे की, 2020 मे रिलीज हुई इस एक्शन फिल्म ने ताबड़ तोड़ कमाई की थी। रिपोर्ट के अनुसार तानाजी ने 367.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जिसका बजट मात्र 120 करोड़ रुपये का था। जिसके प्रोड्यूसर खुद अजय देवगन, कृष्ण कुमार और भूषण कुमार थे। इसमे अजय देवगन के साथ काजोल भी थी। साथ ही सैफ अलीखान, नेहा शर्मा, किरण राठोड़ और शरद केलकर भी मुख्य रोल मे थे जिनकी रोल को उस वक्त लोगों ने काफी पसंद किया था।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment