Vanvaas Movie Review in Hindi: वनवास फिल्म आपको घर की याद दिलादेंगी।

फायनली गदर 2 के डायरेक्टर अपनी नई फिल्म वनवास को सिनेमाघरों मे लेकर आ गए हैं। आज इस फिल्म को रिलीज कर दिया गया है। ऐसे मे Vanvaas Movie Review In HIndi सामने आ गए है। जिसे देखने के बाद ऑडीयंस ने इसे अपने परिवार के साथ देखने के लिए कहा।

Vanvaas Movie Review in Hindi

वनवास आज 20 दिसंबर को इंडिया और विदेशों मे रिलीज हो चुकी हैं। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को जिस तरह से ट्रेलर मे वनवास की इमोशनल कहानी को दिखाया हैं। ठीक उसी तरह इस पूरी फिल्म मे बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है। हर पहलू ने ऑडीयंस का दिल जीता हैं। जहा इस बक्त एक्शन फिल्मों का बोल बाला हैं। लेकिन अनिल शर्मा ने सबसे अलग कहानी बड़े पर्दे पर लाने का जिगरा दिखाया हैं। फ़िहलाल आज इस फैमिली ड्रामा को रिलीज होते ही इसके रिव्यूस सोशल मीडिया पर आ गए है।

वनवास फिल्म का रिव्यू

परिवार के ऊपर बनाई गई वनवास जिसकी कहानी को बड़े पर्दे पर अनिल शर्मा ने काफी बेहतर तरह से उतारा हैं, जिसके सोशल मीडिया पर रिव्यूज आ गए हैं। फिल्म क्रिटिक्स रमेश बाला ने इसकी शुरुआती समीक्षा के आधार पर उन्हों ने लिखा हैं की, इस फिल्म के अर्ली रिव्यूज सामने आ गए हैं 10 मे से 100 अंक दर्शक वनवास को दे रहे हैं। इसी के साथ उन्हों ने एक वीडियो भी शेयर किया हैं।

जिसमे सभी यूजर ने ‘वनवास’ को फैमिली के ऊपर बनाई गई अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म बताई हैं इस वीडियो मे कई कई लोग नजर आ रहे हैं। जिन्हों ने वनवास को एक बेहतरीन इमोशनल फिल्म से सराहा हैं। उन्हों ने अनिल शर्मा के तारीफ भी की हैं। जिन्हों ने इसकी कहानी को खूबसूरती से बुना हैं। साथ ही उन्हों ने कहा की इस फिल्म को आप अपने परिवार के साथ देखे क्योकि इस मे सब कुछ हैं। जो पूरे परिवार के साथ देखनी चाहिए। एक लड़के ने वनवास को 10 मे से 100 अंक दिए।

वनवास की कहानी (Vanvaas Movie Story in Hindi)

वनवास एक बाप बेटी की कहानी हैं। जिसमे परिवार की कहानी को कलयुग की तरह वनवास मे पैश किया हैं। नाना पाटेकर जिन्हों ने एक पिता का रोल किया है। उनके बेटे और बहू उनसे छुटकारा पाने के लिए उन्हें छोड़कर चले जाते हैं। जिसके बाद बुजर्ग पिता भटक ता रहता हैं। लेकिन अभी भी बुजर्ग पिता (नाना पाटेकर) अपने परिवार से काफी प्यार करते हैं। इसी दौरान उनकी मुलाक़ात उत्कर्ष शर्मा से होती हैं। जिसमे वे एक चुलबुले किरदार को निभा रहे हैं।

दोनों की गहरी दोस्ती हो जाती हैं। इसके बाद वीरू (उत्कर्ष शर्मा) उनकी इमोशनल कहानी को सुनकर उन्हें परिवार से मिलाने की कोशिश करता हैं। लेकिन इसके बाद फिल्म मे क्या होता हैं। आगे की कहानी को देखने के लिए वनवास को सिनेमाघरों मे देखनी होंगी।

Vanvaas Movie Review In HIndi

वनवास दिखाती हैं समाज को आइना

ये फिल्म कलयुग मे हो रही बुजर्ग माता पिता के बेघर कहानी को दिखाती हैं। जो समाज के लिए एक बेहतर संदेश देती हैं। कुल मिलाकर ये पारिवारिक फिल्म काफी शानदार हैं। जो थिएटर मे आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेंगी।

जानकारी के लिए बता दे की नाना पाटेकर (Nana Petekar) और उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) के साथ इसमे सिमरत कौर, राजपाल यादव भी हैं। इन कलाकारों के किरदार को ऑडीयंस काफी पसंद कर रही हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment