TVS Raider 125 बाजार से फेकने आ गई Honda SP 125 70Kmpl का धाकड़ माइलेज के साथ लॉन्च

दोस्तों टू व्हीलर की सबसे बेहतरीन निर्माता कंपनी होंडा मोटोकॉर्प जिनकी गाड़ियों को लोगों काफी पसंद करते हैं। जो परफॉरमेंस और धाकड़ माइलेज के साथ शानदार फीचर्स के साथ लैस होती हैं। होंडा मोटोकॉर्प के द्वारा सबसे बेहतरीन बाइक Honda SP 125 को ग्राहको के बेहतरीन रिस्पांस की बजह से इसे काफी पसंद कर रहे है। जिसका कारण इसकी कीमत और माइलेज हैं।

जी हा दोस्तों इसकी कीमत काफी कम के साथ इसमे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। साथ ही ये बाइक स्पोर्टी डिजाइन और 7 कलर मे आती है। जिसमे आपको इसका इंजन 125सीसी के साथ डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और एलईडी हैडलाइट जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने मिलेंगे आइए जानते हैं। Honda SP 125 के शानदार माइलेज और इंजन पावर साथ ही सके एडवांस फीचर्स के बारें तो यदि आप Honda SP 125 को घर लाने की सोच रहे है तो ये बाइक आपके लिए एक अच्छी हैं।

Honda SP 125 Features (फीचर्स)

दोस्तों Honda SP 125 अपने शानदार लुक और बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए पहछाने वाली बाइक मे डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के साथ ऑडोमीटर, रियल टाइम और इसके अलाबा स्पीडोमीटर, डुयल ट्रिपमीटर, और गियर पोजीशन इंडिकेटर, फ्यूल गैज, समय की जानकारी साथ ही स्टैंड अलार्म, डिस्टेंस टू एंप्टी जैसे और भी फीचर्स इस बाइक मे देखने को मिल रहे हैं।

तो वही Honda SP 125 सेफ़्टी फीचर्स की बात करें तो इसमे साइलेंट स्टार्टर, और ब्रेक असिस्ट, पास लाइट, स्लिपर क्लच, और ऑटोमेटिक हैडलाइट ऑन जैसी सुरक्षा फीचर्स इस गाड़ी में हैं।

ये भी पढ़े…मात्र ₹20,000 मे घर लाए, Honda Hornet 2.0 धाकड़ माइलेज के साथ लॉन्च हुई

Honda SP 125
Honda SP 125

Honda SP 125 Price

होंडा एसपी 125 के कीमत की बात करें तो जैसी की हमने पहली कहे चुके हैं इस बाइक कीमत आम आदमी के लिए एक दम सही हैं। जी हा दोस्तों 7 कलर में आने वाली इस बाइक को तीन वेरिएंट मे लॉन्च किया गया हैं। जिसके पहले बेस वेरिएंट की कीमत SP 125 Drum की कीमत ऑन रोड पर 1,00,247 रुपए हैं। और इसका SP 125 Disc वेरिएंट की कीमत 1,04,612 रुपए है। तो वही टॉप वेरिएंट SP 125 Sports Edition की प्राइस 1,05,265 रुपए है। जो परफॉरमेंस और माइलेज के तौर पर एक केफायती कीमत हैं।

Honda SP 125 का इंजन

Honda SP 125 में आपको शानदार इंजन मिल रहा हैं। जी हा दोस्तों इस बाइक में 123.94 सीसी, और सिंघल सिलेंडर, साथ में एयर कूल्ड हैं। जो इसका इंजन 7,500 आरपीएम पर 10.7 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट करता हैं। और साथ ही 6,000 RPM पर टोर्क जनरेट करता 10.9 एनएम का। बता दे की इसमे पांच स्पीड गियर बॉक्स का इंस्तेमाल किया गया हैं। इस गाड़ी की टॉप स्पीड कंपनी द्वारा 100 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई गई है।

Honda SP 125 का माइलेज

दोस्तों बात करें Honda SP 125 के माइलेज की तो ये टू व्हीलर अपने दमदार माइलेज के साथ भारतीय बाजार में जानी जाती हैं। इसका धाकड़ माइलेज होंडा के द्वारा 65 से 70 किलोमीटर का हैं। प्रति लीटर इस बाइक की कीमत फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 11.2 लीटर की हैं। इस बाइक का फूल फ्यूल टैंक 728 किलोमीटर की यात्रा आप इसके फुल टैंक पर सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment