Krrish 4 Release Date 2025: कृष 3 तैयारी शुरू, आई सबसे बड़ी खबर

Krrish 4 Release Date 2025: फायनली जिसको लेकर फैंस कई सालों से इंतेजार का कर रहे थे, अब जाकर उस फिल्म से जुड़ी एक अपडेट सामने आई हैं। जिसे सुनने के बाद फैंस खुस होने वाले हैं। दरअसल यंग जनरेशन की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली साइंस-फाई एक्शन फिल्म कृष 4 को बनाया जा रहा हैं। लेकिन अब इस फिल्म की शुटिंग ऋतिक रोशन जल्द करने वाले हैं। जिसको लेकर एक अपडेट आई हैं।

ऋतिक रोशन की कृष 4 को लेकर आई अपडेट

ऋतिक रोशन की पिछले कुछ समय से उनकी फिल्मों ने उनका साथ नहीं दिया हैं। जिसकी बजह से फैंस भी काफी निराश हुए हैं। लेकिन साल 2025 मे उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। जिनकी संभावना फुल एंटरटेनर और ब्लॉकबस्टर होने की है। लेकिन इन फिल्मों मे सबसे ज्यादा उनके फैंस यदि किसी फिल्म का इंतेजार कर रहे हैं वों कृष 4 है। जिसका इंतेजार फैंस एक दो साल से नहीं बल्कि कई सालो से कर रहे हैं।

पिछले कुछ समय से कृष 4 को लेकर कई तरह की खबरे आई हैं। जिसमे कहा गया था की कृष 4 के लिए मेकर्स हॉलीवुड के किसी डायरेक्टर को लेकर आ रहे हैं। फ़िहलाल अब फिल्म को लेकर एक अपडेट आया हैं। अपडेट ये है की कृष 4 की जल्द शुटिंग होंगी।

ऋतिक रोशन जल्द करेंगे कृष 4 की शुटिंग

जी हा दोस्तों ऋतिक रोशन की सुपरहीरों फिल्म, कृष 4 को जल्द शुरू किए जाएंगा, कई रिपोर्ट मे दावा किया जा रहा हैं। की कृष 4 की शुटिंग वॉर 2 के बाद शुरू हो सकती हैं। संभावना जताई जा रही हैं की वॉर 2 की शुटिंग अप्रैल 2025 तक खत्म होंगी, जिसके बाद एक्टर फ़्रेंचाइजी की शुटिंग शुरू करे देंगे। फैंस के लिए ये खबर किसी खुसी से कम नहीं,

क्योकि पिछले कुछ समय से कृष 4 को लेकर जितनी खबरे आई थी, उनमे जमीनी स्तर पर फिल्म को लेकर बात नहीं की गई थी। जिसके लिए दर्शक काफी निराश रहते थे। लेकिन अब फिल्म की शुटिंग को लेकर खबर आई है जो, दर्शको के लिए किसी खुसी से कम नहीं हैं।

वॉर 2 मे ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर

रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 की शुटिंग अपने अंतिम चरण मे हैं। जिसके कुछ एक्शन सीन शूट होने वाकी हैं। जिसके बाद ऋतिक रोशन कृष 4 मे काम शुरू कर देंगे, वॉर 2 मे उनके साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी मुख्य लीड रोल मे हैं। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे है। उनकी इस फिल्म को लेकर भी नॉर्थ और साउथ की ऑडीयंस भी काफी एक्साइटेड हैं।

कृष 4 की कमान संभालेंगे कारण मल्होत्रा

इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर पूरा काम हो चुका हैं। बता दे की कृष 4 को कारण मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे, जहा पहले कहा रहा था कि, राकेश रोशन कृष 4 को बनाने के लिए हॉलीवुड डायरेक्टर को लेकर आ रहे हैं, लेकिन अब कृष 4 का निर्देशन कारण मल्होत्रा करने वाले हैं जिन्हों ने ऋतिक रोशन के साथ अग्निपथ बनाए थी।

2003 मे हुई थी फ्रेंचाइजी की शुरुआत

इंडियन सिनेमा की पहली सुपरहीरो कही जाने वाली फिल्म कृष 4 जिसकी शुरुआत ‘कोई मिल गया’ साल 2003 मे हुई थी। उसके बाद 2006 मे कृष और तीसरे फिल्म कृष 3 और अब कृष 4 बनाई जा रही हैं। जिसकी रिलीज के लिए ऑडीयंस काफी बेकरार हैं लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई हैं। देखते मेकर्स इसकी रिलीज डेट क्या रखने वाले हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment