Game Changer Movie Box Office Collection Day 8: गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8 कितना रहा

राम चरण की गेम चेंजर जो एक बिग बजट फिल्म थी साथ ही फिल्म का ऑडीयंस के बीच जबरदस्त क्रेज था लेकिन आज Game Changer Movie Box Office Collection Day 8 पर आज भी इसके खुछ खास आंकड़े नहीं आते दिख रहे है फ़िहलाल इसकी टोटल कमाई निराशाजनक रही हैं। आइए जानते है Game Changer Movie Today Collection के आंकड़े साथ ही इसके कल की कमाई के बारें मे।

Game Changer Movie Box Office Collection

साउथ सिनेमा की मच अवेटेड फिल्म गेम चेंजर जिसे 10 जनवरी को तमिल, तेलुगू और मलयालम के अलाबा हिन्दी वर्जन मे भी रिलीज किया गया था। फिल्म को लेकर ऑडीयंस के बीच तगड़ी हाइप बनी हुई थी। लेकिन रिलीज के बाद इसे दर्शको ने कुछ खास रिस्पांस नहीं दिया जिसके चलते इसने पहले दिन तो ठीक ठाक कमाई की थी। लेकिन इसके बाद गेम चेंजर की कमाई मे काफी ज्यादा गिरावट देखी गई हैं।

लेकिन अब इसकी हालत काफी नाजुक हो चुकी हैं। जिससे अब लग रहा हैं कि, ये अपने बजट से काफी दूर हो चुकी हैं। क्योकि इसका बजट 350 से 400 करोड़ के बीच का हैं लेकिन अभी तक इसने अपने बजट के मुक़ाबले आधी भी कमाई नहीं की हैं। जी हा एस शंकर के डायरेक्शन मे बनने वाली इस एक्शन थ्रिलर को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं आज इसका 8 वां दिन साथ ही गेम चेंजर के सामने हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर 2 फिल्में और रिलीज हो चुकी है एक है अजय देवगन की अजाद और दूसरी कंगना रनौत की इमरजेंसी जिसके कारण अब और जायद गेम चेंजर की कमाई और ड्रॉप देखने को मिल रहा हैं।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 7

फ़िहलाल इसकी कमाई की बात करें तो, गेम चेंजर ने कल 7 वें दिन सेकनिल्क के अनुसार अनुमानित्त सभी भाषा मे 4.54 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। जो अब तक का सबसे कम कलेक्शन हैं। ऐसे मे गेम चेंजर की सात दिनों की टोटल कमाई इंडिया से सेकनिल्क के अनुसार 117.69 करोड़ की हो चुकी हैं। इसके आंकड़े के अनुसार अब ऐसे लग रहा हैं कि, ये भारत से 150 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करना ये मुश्किल से कर सकती हैं। फ़िहलाल देखना होंगा की ये फिल्म अपने बजट को कहा तक रिकवर कर थी।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 8
Game Changer Movie Box Office Collection Day 8

Game Changer Movie Box Office Collection Day 8

फ़िहलाल आज गेम चेंजर अपने दूसरे वीक मे कदम रख रही हैं पहले जहा इसका सामना सोनू सूद की फतेह के साथ हुआ था लेकिन अब अजाद और इमरजेंसी के साथ हो रहा लेकिन अब इसे मुकाबला नहीं कहा जा सकता है क्योकि गेम चेंजर को लेकर दर्शक इतनी रुचि नही दिखा रहे हैं जिसके कारण इन दो फिल्मों के बाद गेम चेंजर की कमाई मे और ड्रॉप देखा जाएंगा।

जिसके कारण आज ये आंकड़े के अनुसार 5 करोड़ के आसपास की कमाई कर सकती है कि, क्योकि इसे वीकेंड का थोड़ा फायदा मिल रहा हैं। लेकिन अभी कहा नहीं जा सकता हैं। आपको बताते चले कि, सेकनिल्क के अनुसार 7 बजे तक आज गेम चेंजर ने 0.0 करोड़ की कमाई का चुकी हैं।

Game Changer Movie Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 151 करोड़ रुपये
Day 221.6 करोड़ रुपये
Day 315.9 करोड़ रुपये
Day 47.65 करोड़ रुपये
Day 510 करोड़ रुपये
Day 67 करोड़ रुपये
Day 74.54 (हिन्दी से 1.12 करोड़
तेलुगू: 2.88 करोड़, तमिल: 0.54 करोड़)
टोटल कमाई117.69 करोड़ रुपये
Day 80.0 करोड़ रुपये (सुबह 7 बजे तक)

Game Changer Movie Box Office Collection 8 Worldwide

विदेशी कमाई की बात करें तो, गेम चेंजर विदेशों मे भी इसे खुछ खास रिस्पांस नहीं मिला सेकनिल्क के अनुसार इसने ओवरसीज से 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया हैं ऐसे मे गेम चेंजर ने टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment