Emergency Movie Review in Hindi: फायनली आज 17 जनवरी कंगना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ को रिलीज कर दिया गया हैं। फिल्म मे कंगना अपने बेहतरीन अभिनए के चलते लोगों के बीच मे उनका किरदार यादगार होने वाला है। आइए जानते ऑडीयंस ने इमराजेंसी के बारें मे क्या हैं।
Table of Contents
Emergency Movie Review in Hindi
विवादित फिल्म इमरजेंसी जिसे आज रिलीज कर दिया गया हैं। हालांकि विवाद के कारण इसके कुछ मे सीन मे बदलाब करके सिनेमाघरों मे प्रस्तुत किया हैं। फ़िहलाल दर्शक कंगना के अभिनय के लिए काफी बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे क्योकि उनका किरदार चुनौतीपूर्ण था ऐसे मे उनका अभिनय दर्शको को काफी पसंद आने वाला हैं।
जी हा इसमे कोई शक नहीं की जब भी कंगना रनौत ने चैलेंगिंग रोल को बड़े पर्दे पर निभाया हैं उसमे वें यादगार बनी हैं ठीक ऐसी ही इमरजेंसी मे कंगना ने जबरदस्त एक्टिंग की हैं। जो दिखाता है की कंगना इस तरह के किरदारों को बखूबी निभाती हैं। फ़िहलाल रिलीज के बाद लोग सोशल मीडिया पर इमरजेंसी के रिव्यू डाल रहे और अभी तक सभी ने इसे सभी ने सकारात्मक रूप से सराहा हैं।
कंगना रनौत का बेहतरीन डायरेक्शन
आपको बता दे कि, इमरजेंसी मे मुख्य तौर पर साल 1975 से 1977 उस चर्चित दौर को बड़े पर्दे पर उजागर किया हैं जब देश आपातकाल की चपेट मे था। लेकिन कंगना ने जिस तरह से इंदिरा गांधी के कार्यकाल मे शासन और लोकतंत्र पर पड़े प्रभाव को को दिखाया हैं। वों कमाल का हैं जो दिखाता हैं कि, वें न केवल अभिनय मे श्रेष्ट बल्कि उनको डायरेक्शन की भी काफी समझ हैं। जो बड़े पर्दे पर साफ दिख रही हैं।
सहकलाकारों का छाफ छोड़ने वाला अभिनय
कंगन रनौत के साथ सहकलाकारों ने भी अपने बेहतरीन एक्टिंग से फिल्म मे जान डाल दी हैं। जहा कंगना ने इंदिरा गांधी के रोल मे शिकायत का कोई मौका नहीं दिया, तो वही संजय गांधी का किरदार निभाने वाले विषाक नायर ने लोगो का दिल जीत लिया हैं। इसके अलाबा जयप्रकाश के रोल मे नजर अनुपम खेर ने भी लोकतांत्रित संघर्ष को भी काफी बेहतर तरह से उजागर किया हैं। तो वही पुपुल जयकर की भूमिका मे महिमा चौधरी भी लोगों का ध्यान खीचने मे कामयाब रही, इसके अलाबा और भी अन्य कलाकारों
ने अपने काम से फिल्म मे सकारात्मक प्रभाव डाला हैं।
Movie: EMERGENCY
— Praneet Samaiya (@praneetsamaiya) January 17, 2025
Rating: ⭐⭐⭐⭐½
Review: BRILLIANT
Kangana Ranaut is OUTSTANDING in this gripping political film on India's darkest chapter 👏#Emergency #EmergencyReview #KanganaRanaut #AnupamKher@KanganaTeam @ManikarnikaFP @ZeeStudios_
Kangana is the heart and soul of the… pic.twitter.com/o3cCagbWA0
Emergency Movie Review लोगों ने क्या कहा
फ़िहलाल अब बात करें तो, दर्शको द्वारा मिली प्रतिक्रिया की, इसे अभी तक दर्शको की तरह से अच्छा रिस्पांस मिलता दिखाई दे रहा हैं लोगों ने कंगना और साथ ही इसके डायरेक्शन की तारीफ की हैं। अतुल मोहन के ट्विटर यूजर ने कंगना की दिल खोल कर तारीफ की हैं, उन्हों ने कहा ‘एक बार फिर से अभिनेता और निर्देशक के रूप मे कंगना ने अपनी प्रतिभा साबित की, वह इमानदारी से भूमिका निभाती है’
#EmergencyReview : ⭐⭐⭐⭐#Emergency brilliantly captures the resilience & determination of #IndiraGandhi, offering an inspiring portrayal of her rise to power amidst adversity. #KanganaRanaut carries the film with her sheer presence, leaving a lasting impression with every… pic.twitter.com/0VfRokemOI
— Always Bollywood (@AlwaysBollywood) January 17, 2025
इसके अलाबा ऑलवेज बॉलीवुड की तरफ से इमरजेंसी को शानदार रेटिंग मिली हैं एक्ट्रेस की तारीफ करते हिए इसे 5 से 4 स्टार मिले है। तो वही एक यूजर ने फिल्म को 5 मे से साड़े चार स्टार दिए, और साथ ही इसकी प्रशंसा भी की हैं
- Gadar 3 Update: गदर 3 के लिए अमीषा पटेल ने दिया अपडेट
- Dhoom 4 Update: धूम 4 हुई रणवीर कपूर की एंट्री, जाने कब होंगी रिलीज।
- Game Changer Movie Box Office Collection Day 8: गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8 कितना रहा
- Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 44: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 44 दिन का कितना रहा