Arm Movie Box Office Collection: मलयालम फिल्म का चला जादू

फाइनली दोस्तों जिस फिल्म का इंतेजार ऑडीयंस काफी दिनों से कर रही थी। अब जाकर इंतेजार खत्म हो गया हैं। जी हा दोस्तों ARM मूवी को रिलीज कर दिया गया है। और रिलीज होते फिल्म ‘अजयंते रंदम मोशनम’ को ऑडीयंस और क्रिटिक्स की तरफ से की तरफ से ठीक ठाक रिस्पांस मिल रहा है। तो आइए जान लेते हैं ARM आज अपने Arm Movie Box Office Collection पहले दिन कितना कमाई कर पा रही है।

दोस्तों जैसी की पता हैं की ‘अजयंते रंदम मोशनम’ (ARM) एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है। जिसे आज इंडिया के साथ दुनिया भर मे रिलीज कर दिया गया हैं। इसमे खजाने की रक्षा को दिखाया गया है की कैसे उतरी केरल मे 1900 और 1950 साथ ही 1990 के तीन पीड़ियों के नायक उस खजाना की रक्षा करते हैं। जोकि आपको तीनों पीड़ी के ही रोल मे टोविनो थॉमस उन किरदारों की भूमिका करते दिखाए दे रहे हैं।

Arm Movie Box Office Collection

फ़िहलाल बात करें इसके पहले दिन के प्रेडिक्शन कलेक्शन की तो इस मलयालम फिल्म को हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड और मलयालम भाषा मे आज रिलीज कर दिया गया है। 142 मिनट की इस फिल्म को जिस तरह से क्रिटिक्स ने अच्छी रेटिंग दी है साथ ही इस ARM को ऑडीयंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं उसे देखते हुए ये फिल्म सभी भाषा से अपने पहले दिन एक अच्छी कमाई कर सकती हैं। फ़िहलाल अभी के मुताबिक लाइव डेटे के अनुसार 0.5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली हैं।

Note: बता दे की ये कलेक्शन (Sacnilk) रिपोर्ट के अनुसार जोकि लाइव डेटे का आंकड़े है। जोकि हर 1 घंटे के बाद इसके कलेक्शन को अपडेट किया जा रहे हैं। आपको बता दे की अभी इसके पहले दिन के कलेक्शन सामने नहीं आए है। जैसी आंकड़े सामने आएंगे आपको सूचित कर दिया जाएंगा।

Arm Movie Star Cast

दोस्तो बात करें ARM Star Cast की तो इसमे आपको इसमे मुख्य भूमिका मे तोविनो थॉमस नजर आए जो इससे पहले कई बेहतरीन फिल्में कर चुके हैं। तो वही इनके अलाबा इसमे मोहनलाल, बेसिल जोसेफ, और कृति शेट्टी, ऐश्वर्या राजेश, सुरभि लक्ष्मी, कयादु लोहार जिसे एक्टर नजर आए हैं। जिसका डायरेक्शन किया हैं। जितिन लाल ने जिन्हों ने कई फिल्मे डायरेक्ट की हैं।

डायरेक्टर जितिन लाल
लेखक सुजीत नांबियार
टोविनो थॉमस एक्टर
मोहन लाल एक्टर
कृति शेट्टीएक्टर्स
बेसिल जोसेफएक्टर
ऐश्वर्या राजेशएक्टर्स
सुरभि लक्ष्मीएक्टर्स
कयादु लोहार एक्टर्स
सत्यराज एक्टर
रिलीज डेट12 सितंबर 2024
रनिंग टाइम 2 घंटे 25 मिनट
बजट 30 करोड़
कलेक्शन
ये भी पढ़े…Akshay Kumar Upcoming Movie in Hindi: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में
Arm Movie Box Office Collection
Arm Movie Box Office Collection

Arm Movie Budget

दोस्तों बात करें इस मलयालम फिल्म के बजट की तो आपको बता दे की इसे केवल 30 करोड़ रुपए के छोटे बजट के साथ बनाया गया हैं। लेकिन इस छोटे बजट मे जो एक्शन सीन देखने को मिले है वों कमाल के हैं। इस फिल्म का निर्माण मैजिक फ्रेम्स द्वारा हुआ है। इसकी रन टाइम 2 घंटे 25 मिनट का हैं। फ़िहलाल देखना होंगा की ARM अपने पहले दिन कितना कमा सकती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment