दोस्तों आज हम भारतीय बाज़ारों मे सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक लेकर आए हैं। जिसकी कीमत आपके अंदाजे से काफी का होने वाली हैं। साथ ही अपने अट्रैक्टिव लुक और बेहतरीन इंजन के साथ एक स्टाइलिस बाइक के रूप सबसे खास हैं। दरअसल हम बात करें बजाज की सबसे शानदार और स्टाइलिस बाइक नई Bajaj Pulser 125 के बारें में जो अपने लुक से युवाओं को दीवाना बना देती हैं। जिसका माइलेज और इंजन कमाल का हैं।
आज हम इस बाइक पर चर्चा करेंगा जो भारतीय बाजार में इस समय काफी पॉपुलर हैं। जो आपके के लिए भी एक दम के बेस्ट टू व्हलीर होने वाली जो कम बजट के साथ धाकड़ माइलेज और एडवांस फीचर्स से लैस कई सुबिधाए देखने को मिल रही हैं। जी हा बजाज पल्सर 125 में 124.4 सीसी का इंजन दिया गया हैं। जो एक पावरफूल हैं साथ ही एलईडी लाइट और अन्य फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइए जान लेते हैं इस बाइक के बारें में
Bajaj Pulser 125 Features (बजाज पल्सर 125 के फीचर्स)
बजाज पल्सर 125 के फीचर्स की बात करें तो, इस बाइक में हमे कई कम कीमत अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। जिसे एलईडी लाइट, ओडोमीटर, टैकोमीटर, के साथ एलईडी टेल लाइट फ्यूल गेज डिजिटल स्पीड मीटर और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, साधन कंसोल और लंबी यात्रा के लिए एक आरामदायक सीट इस बाइक में मिल जाते है।
Bajaj Pulser 125 Key Highlight
Specification | Details |
---|---|
माइलेज | 51.46किमी/किलोमीटर |
इंजन | 124.4 सीसी |
अधिकतम शक्ति | 12 पीएस @8500आरपीएम |
अधिकतम टोर्क | 11 एनएम @6500 आरपीएम |
सिलेंडर | 1 |
पिछले ब्रेक | ड्रम |
आगे के ब्रेक | ड्रम |
ईंधन की क्षमता | 11.5 लीटर |
स्पीड मीटर | डिजिटल |
ओडोमीटर | डिजिटल |

Bajaj Pulser 125 का इंजन (बजाज पल्सर 125 का इंजान)
बजाज की इस बाइक के इंजन की बात कर तो पल्सर 125 को पावरफुल इंजन को बनाने के लिए इसमे 124.4सीसी 4 स्ट्रोक और 2 वैल्यू, ट्विन स्पार्क बीएसवीआई compliant डीटीएस-आई का इजन उपयोग किया गया हैं। ये इंजन इस बाइक में 8500 आरपीएम पर 12 पीएस की शक्ति डेवलप साथ ही 6500 आरपीएम पर ये टोर्क जनरेट करता हैं 11 एनएम का। इसमे हमे 1 सिलेंडर का उपयोग किया गया हैं। इस बाइक के रियर और फ्रंट में ड्रम ब्रेक का उपयोग किया गया हैं।
Bajaj Pulser 125 Price (बजाज पल्सर 125 की कीमत)
दोस्तों बात करें इसकी कीमत की तो, ये बाइक काफी कम कीमत में बाजार में उपलब्ध हैं। बता दे की बजाज ने इसे 3 वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया हैं। जिसकी कीमत थोड़ी अलग-अलग हैं लेकिन माइलेज लगभग एक जैसा हैं।
इसके शुरुआती वेरिएंट बजाज पल्सर 125 नियोंन सिंघल सीट जिसकी कीमत हमे एक्स शोरूम 81,843 रुपए की हैं। तो वही दूसरा वेरिएंट बजाज पल्सर 125 कार्बन सिंघल सीट इस वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम 90,771 रुपए की हैं। तो वही बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर स्प्लिट सीट जिसकी कीमत मात्र एक्स शोरूम 94,957 रुपए हैं।
वेरिएंट | कीमत |
---|---|
Bajaj Pulser 125 Neon Single Seat | 81,843 रुपए (एक्स शोरूम) |
Bajaj Pulser 125 Carbon Fiber Single Seat | 90,771 रुपए (एक्स शोरूम) |
Bajaj Pulser 125 Carbon Fiber Split Seat | 94,957 रुपए (एक्स शोरूम) |
Bajaj Pulser 125 Mileage (बजाज पल्सर 125 का माइलेज)
बजाज पल्सर 125 का माइलेज भी हमे काफी अच्छा देखने को मिल जाता है। जो आपको इस स्टाइलिस बाइक साथ -साथ आपको माइलेज के मामले में भी खुस कर देंगा पल्सर 125 का माइलेज कंपनी द्वारा प्रति लीटर 51.46 किलोमीटर का दावा किया गया हैं। जो एक तरह से काफी अच्छा माइलेज देखने को मिल जाता है। इसकी बाइक में ईंधन टैंक क्षमता 11.5 लीटर तक की हैं।
- TVS Raider 125 बाजार से फेकने आ गई Honda SP 125 70Kmpl का धाकड़ माइलेज के साथ लॉन्च
- KTM को खत्म करने लॉन्च हुई नई TVS Apache RTR 310 धाकड़ इंजन के साथ लेटेस्ट फीचर्स के साथ
- अपाचे को खत्म करने आ गया Bajaj Pulsar Ns 125 कम कीमत फाड़ू माइलेज
- टाटा सफारी की नींद हराम करने आई Mahindra XUV700 धाकड़ इंजन, माइलेज के साथ